World Cup 2023: कोहली को पीछे छोड़ रिजवान ने की टॉप-5 में एंट्री, शाहीन अफरीदी भी बुमराह से निकले आगे
World Cup 2023 Stats: 2023 वनडे वर्ल्ड कप में कई खिलाड़ी उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन कर रहे हैं. फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने में पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी टॉप पर हैं.
ICC Cricket World Cup 2023 Most Runs And Most Wickets: 2023 वनडे वर्ल्ड कप में रोजाना कई रिकॉर्ड बन और टूट रहे हैं. इस बार के विश्व कप में आसानी से बड़े स्कोर बन रहे हैं. एक तरफ जहां बल्लेबाज रनों का अंबार खड़ा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ गेंदबाज भी लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. आइये जानें 2023 वर्ल्ड कप में अभी तक किन खिलाड़ियों का बोलबाला रहा है.
2023 वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 31 मैच खेले गए हैं और लीग स्टेज में सिर्फ 14 मैच और बाकी हैं. इस दौरान कई कीर्तिमान बने और टूटे हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए टॉप-5 में एंट्री कर ली है. वहीं हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक टॉप पर कायम हैं.
रिजवान ने कोहली को पछाड़ा
2023 वर्ल्ड कप में अब तक रिजवान ने सात मैचों में 71.80 की शानदार औसत और 98.90 की स्ट्राइक रेट से 359 रन बनाए हैं. टूर्नामेंट में अब तक उनके बल्ले से 36 चौके और 5 छक्के निकले हैं. रिजवान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गए हैं. वहीं विराट कोहली सातवें नंबर पर हैं. उनके नाम 88.50 की औसत से 354 रन हैं. दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक 431 रन के साथ पहले और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर 413 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
बुमराह से आगे निकले शाहीन अफरीदी
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी अब 2023 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनके नाम सात मैचों में 16 विकेट हो गए हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा के नाम भी 16 विकेट ही हैं. वहीं भारत के जसप्रीत बुमराह 6 मैचों में 14 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें-