ICC Cricket World Cup 2023: इस वर्ल्ड कप की टॉप-4 टीम आखिरकार मिल गई है. भारत, साउथ अफ्रीका, और ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूज़ीलैंड इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है. न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच में सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस लगी हुई थी, लेकिन अब आधिकारिक तौर पर न्यूज़ीलैंड की टीम ने अंक तालिका में नंबर-4 पर अपनी जगह पक्की कर ली है. ऐसे में अब सेमीफाइनल की तस्वीर बिल्कुल साफ हो गई है. आइए हम आपको बताते हैं कि अगले हफ्ते में होने वाले दो सेमीफाइनल मैच कब और कहा होंगे और उसकी लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखी जा सकेगी.


पहले सेमीफाइनल मैच की डिटेल्स



  • इस वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा. 

  • यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

  • यह मैच 15 नवंबर, 2023 को दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.

  • इस मैच को टीवी पर देखने के लिए दर्शक स्टार स्पोर्ट्स के चैनल को लगाकर देख सकते हैं.

  • इस मैच को मोबइल पर देखने के लिए दर्शकों को अपने मोबाइल फोन में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का ऐप डाउनलोड करना होगा, जिसमें दर्शक बिल्कुल मुफ्त में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाला सेमीफाइनल मैच देख सकते हैैं.


दूसरे सेमीफाइनल मैच की डिटेल्स



  • इस वर्ल्ड कप दूसरा सेमीफाइनल मैच अंक तालिका की दूसरी और तीसरी टीम यानी साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला जाएगा.

  • यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.

  • यह मैच 16 नवंबर, 2023 को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.

  • इस मैच को भी टीवी पर देखने के लिए दर्शक स्टार स्पोर्ट्स के चैनल को लगाकर देख सकते हैं.

  • इस मैच को भी मोबइल पर देखने के लिए दर्शकों को अपने मोबाइल फोन में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का ऐप डाउनलोड करना होगा, जिसमें दर्शक बिल्कुल मुफ्त में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाला सेमीफाइनल मैच देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें: 2023 वर्ल्ड कप में हारिस रऊफ रहे पाकिस्तान के 'लीडिंग रन स्कोरर', 500 का आंकड़ा भी किया पार