ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल की जंग काफी रोमांचक होती जा रही है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत में कई दिनों तक प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर रहने वाली टीम न्यूज़ीलैंड इस वक्त चौथे स्थान पर मौजूद है, और अब उनकी एक और हार उन्हें सेमीफाइनल के रास्ते से बाहर भी कर सकती है.
उनके रास्ते में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम मौजूद है. न्यूज़ीलैंड का अगला वर्ल्ड कप मैच भी 4 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ ही खेला जाएगा. इसका मतलब है कि ये मैच इन दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण मैच होने वाला है. इस मैच में जो टीम जीतेगी, उसका सेमीफाइनल में जाने का मौका बढ़ेगा.
पाकिस्तान के सामने न्यूज़ीलैंड की कई समस्या
न्यूज़ीलैंड टीम की बात करें तो उन्होंने शुरुआत के 4 मैच जीतने के बाद लगातार तीन मैच हारे हैं. इन हार की वजह से न्यूज़ीलैंड टीम का मूमेंटम खत्म हो गया है, और उनके लिए इससे भी बड़ी समस्या चोट की है. उनके कई खिलाड़ी चोटिल हैं, जिसके कारण पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए 11 खिलाड़ी चुनना भी मुश्किल हो गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस वक्त न्यूज़ीलैंड के पास सिर्फ 10 फिट खिलाड़ी मौजूद हैं, और इसलिए पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें मजबूरी में किसी एक आधे फिट खिलाड़ी के साथ मैदान पर उतरना होगा. आइए हम आपको बताते हैं कि इस वक्त न्यूज़ीलैंड के कौन-कौन से खिलाड़ी चोट की समस्या से जूझ रहे हैं.
- तेज गेंदबाज मैट हेनरी पुणे में न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान राइट हैमस्ट्रिंग में चोट लगने के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर काइल जैमीसन को टीम में शामिल किया गया है.
- ऑलराउंडर जिमी नीशम के दाहिनी कलाई में चोट लगी है. तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान दाहिनी एड़ी में चोट लग गई थी, लेकिन वह पाकिस्तान मुकाबले के लिए वापसी के लिए तैयार हैं.
- मार्क चैपमैन कॉफ इंजरी से जूझ रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी की गहराई को बनाए रखने के लिए मैदान पर उतर सकते हैं.
- केन विलियमसन अभी भी अंगूठे की चोट से उबर नहीं पाए हैं, और वो शायद रॉबिन-राउंड के आखिरी मैच में भी नहीं खेल पाएंगे.