ICC Cricket World Cup 2023: बाबर आज़म की टीम पाकिस्तान के लिए इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल लग रहा है. पाकिस्तान की टीम ने इस वर्ल्ड कप में काफी खराब प्रदर्शन किया है, लेकिन पिछले दो मैचों में पाकिस्तान ने किसी तरह जीत हासिल करके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. हालांकि, उसके लिए पाकिस्तान को अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड को एकतरफा अंदाज में हराना होगा. अब ऐसा होना भी मुश्किल लग रहा है, क्योंकि इंग्लैंड की टीम ने लगातार पांच हार के बाद शानदार वापसी की है, और उनके कप्तान जोस बटलर ने अपने आखिरी लीग मैच के लिए एक चेतावनी भी जारी कर दी है.
बटलर ने बढ़ा दी बाबर की टेंशन
इंग्लैंड की टीम ने बीते बुधवार की रात को नीदरलैंड्स के खिलाफ 160 रनों की शानदार जीत हासिल की, जिसमें बेन स्टोक्स का कमाल एक बार फिर देखने को मिला. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस जीत के बाद एक खास बयान दिया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि, "हां, यह जीत हमारे लिए महत्वपूर्ण है. यह हमारे लिए बहुत बड़ा मैच था. हमने अपने इस अभियान में वैसा प्रदर्शन नहीं किया है, जैसा हम करना चाहते थे, और अब हम एक दमदार प्रदर्शन करके भारत छोड़ना चाहते हैं. तो इसलिए यह हमारे लिए एक बड़ा मैच है."
उसके बाद जोस बटलर ने पाकिस्तान टीम की बात करते हुए कहा कि, "हां, वो एक टॉप टीम है. हमें उम्मीद है कि उनके खिलाफ वाकई में एक बढ़िया मैच होगा, और हमें फिर से शुरू करना होगा. हालांकि, हम अपने आज के प्रदर्शन से आत्मविश्वास हासिल कर सकते हैं." जोस बटलर का यह बयान पाकिस्तान और बाबर आज़म के लिए किसी घायल शेर की दहाड़ से कम नहीं है, क्योंकि इंग्लैंड इस वर्ल्ड कप में विजेता बनने की प्रबल दावेदारी लेकर आई थी, लेकिन अब उनके लिए टॉप-8 में रहना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में पाकिस्तान मैच से ठीक पहले इंग्लैंड द्वारा हार का सिलसिला तोड़ना, एक धमाकेदार जीत हासिल करना और फिर बटलर का ऐसा बयान देना पाकिस्तान के लिए एक बड़े खतरे की घंटी से कम नहीं है.
यह भी पढ़ें: मैक्सवेल की ट्रिक कॉपी करके पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचाएंगे बाबर आज़म