(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PAK vs NED: वर्ल्ड कप मैच के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान ने पढ़ी नमाज़! सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Mohammad Rizwan: पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच हुए वर्ल्ड कप मैच के दौरान मोहम्मद रिज़वान को नमाज़ पढ़ते हुए देखे जाना का दावा किया जा रहा है. आइए हम आपको इस ख़बर की पूरी जानकारी देते हैं.
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है. वर्ल्ड कप का दूसरा मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच में खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रनों से हराकर वर्ल्ड कप की शुरुआत की है. सोशल मीडिया पर कथित तौर पर इस मैच का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें ऐसा दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान मैच के दौरान नमाज़ पढ़ रहे हैं.
मोहम्मद रिज़वान पहले भी कई मौके पर मैच के दौरान नमाज़ पढ़ते हुए दिखाई दिए हैं. नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की बल्लेबाजी एक वक्त काफी मुश्किल स्थिति में आ गई थी. उसके बाद मोहम्मद रिज़वान (68) और साउद शकील (68) की पारियों के बदौलत पाकिस्तान की टीम एक सम्मानजनक और विजयी स्कोर तक पहुंच पाई. मैच के बाद रिज़वान की पारी के साथ-साथ उनके नमाज़ पढ़ने की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई.
रिज़वान ने बीच मैच में पढ़ी नमाज़
सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि रिज़वान ने नीदरलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान हुए ड्रिंक्स ब्रेक में नमाज़ पढ़ी थी. वीडियो में पाकिस्तान के अन्य खिलाड़ी ड्रिंक्स ब्रेक में आराम करते हुए नज़र आ रहे हैं, वहीं रिज़वान को अपने पैड और जूते उताकर नमाज़ पढ़ते हुए देखा जा रहा है. हालांकि, एबीपी न्यूज़ इस बात का दावा नहीं करता है कि रिज़वान का नमाज़ पढ़ने वाला वीडियो नीदरलैंड के खिलाफ हुए मैच का ही है.
Ma Sha Allah Mohammad Rizwan offered Namaz During the Drinks break🥺♥️.#WorldCup #WorldCup2023 #PAKvNED #MuhammadRizwan #BabarAzam #ShaheenShahAfridi #HarisRauf #PakistanCricketTeam pic.twitter.com/tGlT24Ks3I
— Muhammad zeeshan Ali 🇵🇰 (@Muhamma15874875) October 6, 2023
बहरहाल, मोहम्मद रिज़वान को कोई मौके पर ऐसा करते हुए देखा गया है. मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई थी. पाकिस्तान टीम 49 ओवर में 286 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई, उसके बाद नीरलैंड की टीम ने भी इस लक्ष्य का पीछा करने का अच्छा प्रयास किया लेकिन उनता काफी नहीं था. नीदरलैंड की टीम 41 ओवर में 205 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई, और पाकिस्तान ने 81 रनों से इस मैच को जीत लिया.