Pakistan Cricket Team: इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की स्थिति बेहद खराब रही है. पाकिस्तान की टीम ने शुरुआत दो मैच तो जीते, लेकिन उसके बाद भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से भी लगातार तीन हार सामना करना पड़ा. अब पाकिस्तान का छठा मैच आज चेन्नई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही.


हालांकि, पाकिस्तान के कुछ बल्लेबाजों ने पारी को संभाला और पाकिस्तान को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की, लेकिन उसके बावजूद पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई. पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 46.4 ओवर में 270 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. इस पारी में पाकिस्तान के आखिरी चार विकेट डेथ ओवर्स यानी 40 ओवर के बाद गिरे हैं. पाकिस्तान का इस पूरे वर्ल्ड कप में ऐसा ही हाल रहा है. बाबर आज़म की टीम ने 41-50 यानी डेथ ओवर्स में काफी विकेट गवाएं हैं, जिसका असर उनकी हार और जीत पर पड़ा है.


चौथी बार ऑल-आउट हुई पाकिस्तान


वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का पहला मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला गया था. उस मैच के दौरान भी डेथ ओवर्स में पाकिस्तान ने सिर्फ 59 रन बनाए और 4 विकेट गवाएं थे. हालांकि, उस मैच में पाकिस्तान जीत गई थी. पाकिस्तान का दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला गया था, और उस मैच में पाकिस्तान ने अच्छी बल्लेबाजी की थी. 344 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने आखिरी दस ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर 74 रन बनाए थे.


पाकिस्तान का तीसरा मैच भारत के खिलाफ खेला गया था. उस मैच में डेथ ओवर्स शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान की स्थिति काफी खराब हो गई थी. आखिरी दस ओवर में पाकिस्तान ने सिर्फ 4 रन बनाकर 2 विकेट गवाएं थे. पाकिस्तान का चौथा वर्ल्ड कप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था. उस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने आखिरी दस ओवर में 33 रन बनाकर 5 विकेट गवाएं थे, जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. 


पाकिस्तान का पांचवा वर्ल्ड कप अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया था. उस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने आखिरी दस ओवर में लगभग 9 की रन रेट से रन 91 रन बनाए, लेकिन तीन विकेट भी गवां दिए थे, और उस मैच में भी पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. अब पाकिस्तान का छठा वर्ल्ड कप मैच आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जा रहा है, और इस मैच में भी पाकिस्तान आखिरी दस ओवर नहीं खेल पाई और सिर्फ 40 गेंदों में 45 रन बनाकर 4 विकेट गवां दिए और ऑल-आउट हो गई. इस तरह से यह चौथी बार है, जब पाकिस्तान की टीम इस वर्ल्ड कप में ऑल-आउट हो गई है.


यह भी पढ़ें; इंग्लैंड की शर्मनाक हार पर हंस पड़े ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस, रिपोर्टर के सवाल पर दिया ये जवाब