ICC World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप में लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी है. इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का छठा मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में खेला गया, लेकिन इस मैच में भी पाकिस्तान को 1 विकेट से हार झेलनी पड़ी. पाकिस्तान की इस लगातार चौथी हार के बाद कप्तान बाबर आज़म को चारों ओर से तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.


पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स, क्रिकेट विशेषज्ञ से लेकर फैन्स तक सभी बाबर आज़म की आलोचना कर रहे हैं. इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म की कप्तानी काफी साधारण रही है, जिसका खामियाज़ा उनकी टीम को हार के साथ चुकाना पड़ा है. बाबर आज़म एक प्रीप्लान्ड कप्तानी करते हैं, जिसका अंदाजा विपक्षी बल्लेबाजों और टीम को बखूबी होता है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी बाबर ने शुरुआत में ऐसी ही कप्तानी की थी. हालांकि, अंत में पाकिस्तान के गेंदबादों ने पाकिस्तान को मैच में वापस ला दिया था, लेकिन सिर्फ उतना काफी नहीं था.


बाबर ने नवाज़ को क्यों दिया आखिरी ओवर?


फास्ट बॉलर्स के ओवर खत्म होने के बाद बाबर आज़म के पास अंतिम 5 रन बचाने के लिए सिर्फ स्पिन का ही विकल्प मौजूद था. उसामा मिर 2 विकेट लेकर चुके, जबकि मोहम्मद नवाज़ और इफ्तिख़ार अहमद को एक भी विकेट नहीं मिला था, फिर भी बाबर ने नवाज़ को गेंद थमाई और नवाज़ ने एशिया कप 2022 की तरह सिर्फ 2 गेंदों में 5 रन खाकर मैच खत्म कर दिया. साउथ अफ्रीका को एक और जीत और पाकिस्तान को एक और हार का सामना करना पड़ा.


पाकिस्तान की इस बार के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम, मिस्बाह-उल-हक, शोएब मलिक, शोएब अख्तर, सलमान बट और मोइन खान सभी ने एक सुर में बाबर आज़म की आलोचना की. पाकिस्तान के इन सभी पूर्व दिग्गजों ने बाबर आज़म की कप्तानी को बेहद साधारण बताया. इन सभी ने सवाल किया कि जब उसामा मीर विकेट ले रहे थे, नवाज़ को आखिरी ओवर क्यों दिया. सोशल मीडिया पर फैन्स भी बाबर आज़म का मजाक उड़ा रहे हैं. आइए हम आपको कुछ सोशल मीडिया रिएक्शन्स दिखाते हैं.














 


यह भी पढ़ें: ईडन गार्डन्स ने बढ़ाई BCCI की टेंशन, वर्ल्ड कप मैच शुरू होने से पहले गिरी दीवार