ENG vs AFG: अफगानिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में पहला उलटफेर कर दिया है. इस टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराकर पूरी दुनिया को बता दिया कि वो किसी भी टीम को हरा सकती है. अफगानिस्तान ने इस मैच को जीतकर सिर्फ इंग्लैंड ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया को भी शर्मसार कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम प्वॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर थी, और अफगानिस्तान दसवें, लेकिन इंग्लैंड को हराकर अफगानिस्तान की टीम प्वॉइंट्स टेबल में छठें स्थान पर पहुंच गई है, और ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे नीचे यानी दसवें स्थान पर पहुंच गई है.


इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच हुए इस वर्ल्ड कप मैच में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने 49.5 ओवर में पूरे 10 विकेट खोकर 284 रन बनाए. अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने सिर्फ 57 गेंदों में 140 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 80 रन बनाए और टीम को एक शानदार शुरुआत दिलाई. उसके बाद इकराम अलिखी ने भी 58 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली. इन दोनों के अलावा राशिद खान ने 23 और मुजीब उर रहमान ने भी 28 रनों की तेज पारी खेली.


अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों को दिया दुख


अफगानिस्तान ने गेंदबाजी में भी कमाल किया और मुजीब उर रहमान ने 10 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट हासिल किया है. उनके अलावा मोहम्मद नबी और राशिद खान ने भी क्रमश: 2 और 3 विकेट अपने नाम किए, और टीम को एक शानदार जीत दिला दी. इंग्लैंड की ओर से सबसे बड़ी पारी हैरी ब्रूक (66) ने खेली. 


अफगानिस्तान की टीम अपनी इस जीत के साथ अंक तालिका में दसवें स्थान से सीधा छठें स्थान पर आ गई. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम नौवें स्थान से सबसे नीचे यानी दसवें स्थान पर पहुंच गई. वहीं, इंग्लैंड की टीम अपने 3 मैचों में से 2 मैच हारकर सिर्फ 2 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर मौजूद है. वहीं भारतीय टीम ने अपने 3 में से तीनों मैच जीतकर 6 अंक हासिल किए हैं, और अंक तालिका में सबसे ऊपर यानी नंबर-1 पर मौजूद है. उसके बाद नंबर-2 पर न्यूज़ीलैंड, नंबर-3 पर दक्षिण अफ्रीका और नंबर-4 पर पाकिस्तान मौजूद है.


यह भी पढ़ें: 'मैं कह रहा था कि कुलदीप...', भारत से शर्मनाक हार के बाद वसीम अकरम ने पाकिस्तान टीम की लगाई क्लास