IND vs ENG: हार्दिक के बिना रोहित शर्मा को तीन खिलाड़ियों की टेंशन, इंग्लैंड के खिलाफ कैसे बनेगी बेस्ट प्लेइंग इलेवन
Cricket World Cup 2023: हार्दिक पांड्या को चोट लगने से टीम इंडिया को एक बड़ा नुकसान हुआ है. रोहित शर्मा की टीम ने हार्दिक के बिना न्यज़ीलैंड को तो हरा दिया, लेकिन अब इंग्लैंड को कैसे हराएंगे.
ICC World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक के सारे मैच जीते हैं. टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में कुल 5 मैच खेले हैं, और पांचों में जीत हासिल की है. इस वक्त टीम इंडिया एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने वर्ल्ड कप का एक भी मैच हारा नहीं है. यहां तक कि टीम इंडिया ने 20 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूज़ीलैंड को भी इस बार हरा दिया है. अब बारी भारत बनान इंग्लैंड मैच की है, जो लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस मैच से पहले भी भारत के सामने एक सबसे बड़ी समस्या हार्दिक पांड्या है. हार्दिक पांड्या चोट की वजह से धर्मशाला में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुआ मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन फिर भी टीम इंडिया ने उस मैच को जीत लिया था. हार्दिक के बिना न्यूज़ीलैंड को हराने के बाद भी रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की टेंशन कम नहीं हुई है, क्योंकि हार्दिक एक 3डी प्लेयर हैं, जो बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों चीजों में उच्च स्तर का योगदान दे सकते हैं.
भारत का अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में खेला जाएगा. लखनऊ की पिच धीमी और स्पिन के लिए मददगार मानी जाती है. रोहित के पास हार्दिक का विकल्प नहीं है, मोहम्मद शमी ने पिछले मैच में पांच विकेट लिए हैं, सूर्या रन नहीं बना पाए. ऐसे में रोहित शर्मा के सामने इंग्लैंड मैच के खिलाफ बैलेंस टीम बनाने के लिए तीन बड़े सवाल हैं.
सूर्यकुमार यादव या ईशान किशन
हार्दिक पांड्या के ना रहने पर रोहित को उनके जैसा एक बल्लेबाज और उनके जैसा एक स्पेशल गेंदबाज खिलाना पड़ता है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ रोहित ने सूर्यकुमार यादव को खिलाया था, लेकिन वो अपनी छाप एक बार फिर नहीं छोड़ पाए और सिर्फ 2 रन बनाकर रन आउट हो गए थे. वहीं, ईशान किशन बतौर लेफ्ट हैंडर टीम के लिए एक फिनिशर का रोल निभा सकते हैं या नहीं, इसको लेकर कोच और कप्तान के मन में दुविधा है. अब देखना होगा कि रोहित इन तीनों में किसे खिलाएंगे.
तीन पेसर या तीन स्पिनर
इंग्लैंड के खिलाफ मैच लखनऊ में होगा, जहां स्पिन को मदद मिलती है, लेकिन इस वर्ल्ड कप के दौरान लखनऊ में हुए मैचों में देखा गया है कि तेज गेंदबाजों ने भी विकेट चटकाए हैं. ऐसे में रोहित को इस समस्या का हल भी निकालना होगा कि लखनऊ में तीन पेसर को प्लेइंग इलेवन में रखें या तीन स्पिन गेंदबाज को.
मोहम्मद शमी या सिराज
अगर रोहित शर्मा लखनऊ में तीन स्पिनर को मौका देते हैं, तो उन्हें किसी एक तेज गेंदबाज को बाहर रखना होगा. जसप्रीत बुमराह को तो रोहित बाहर करेंगे नहीं. वहीं मोहम्मद सिराज टीम मैनेजमेंट की दूसरी पसंद हैं, लेकिन मोहम्मद शमी ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेकर सभी का मुंह बंद करा दिया है. ऐसे में देखना होगा कि रोहित इस परिस्थिति में सिराज और शमी में किसे प्लेइंग इलेवन में रखते हैं.