(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
World Cup Qualifiers: इन तीन टीमों का वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूटा, अब 6 टीमों के बीच सुपर-10 में पहुंचने की होगी जंग
World Cup Qualifiers 2023: जिम्बाब्वे में 10 टीमों के बीच 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बचे दो स्थानों के लिए जंग हो रही थी. अब इस रेस से चार टीमें बाहर हो गई हैं.
World Cup Qualifiers 2023 Points Table: जिम्बाब्वे में 18 जून से 2023 वनडे वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मैच खेले जा रहे हैं. 10 टीमों के बीच वनडे वर्ल्ड कप के बचे दो स्थानों के लिए जंग हो रही थी. अब इनमें से चार टीमों का वर्ल्ड कप में पहुंचने का सपना टूट गया है. बीते शनिवार को होस्ट जिम्बाब्वे में वेस्टइंडीज को हराया और पूरी तरह से प्वाइंट्स टेबल को बदल दिया.
अभी तक आधिकारिक तौर पर नेपाल, यूनाइटेड स्टेट्स और यूएई की टीम वर्ल्ड कप के सुपर-10 में पहुंचने की रेस से बाहर हुई हैं. हालांकि, आयरलैंड भी अपने पहले दो मैच हार चुकी है. आज उसका मुकाबला श्रीलंका से होगा. अगर आज आयरलैंड हार जाती है तो वो भी वनडे वर्ल्ड कप के मेन इवेंट में पहुंचने की रेस से बाहर हो जाएगी.
प्वाइंट्स टेबल का ताज़ा हाल
बता दें कि क्वालीफायर राउंड में 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए से जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और वेस्टइंडीज ने सुपर-6 के लिए क्वालीफाई किया है. वहीं ग्रुप बी से अभी कोई भी टीम सुपर-6 में नहीं पहुंची है. हालांकि, श्रीलंका, ओमान और स्कॉटलैंड के सुपर-6 में जाने के सबसे ज्यादा चांस हैं.
टॉप-2 टीमें करेंगे मेन इवेंट में क्वालीफाई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप 10 टीमों के बीच खेला जाएगा. इसके लिए आठ टीमें सीधे तौर पर क्वालीफाई हो चुकी हैं. वहीं अंतिम दो टीमें क्वालीफाइंग राउंड से पहुंचेंगी.
इन आठ टीमों ने सीधे तौर पर किया क्वालीफाई
2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए होस्ट भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने सीधे तौर पर क्वालीफाई किया है. अब बाकी दो टीमें क्वालीफायर राउंड से आएंगी. फिर अक्टूबर-नवंबर में मेन इवेंट खेला जाएगा. अपने घर पर खेलने की वजह से टीम इंडिया वर्ल्ड कप में बतौर फेवरेट उतरेगी.
यह भी पढ़ें...