Sean Williams' Record: वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे है. ज़िम्बाब्वे की मेज़ाबानी में खेले जा रहे क्वालिफायर मुकाबलों में पहला मैच नेपाल और ज़िम्बाब्वे के बीच खेला गया, जिसमें ज़िम्बाब्वे ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज़ सीन विलियम्स ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल, सीन विलियम्स ज़िम्बाब्वे के लिए वनडे में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए.
291 रनों का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे की टीम ने बड़ी ही आसानी से 8 विकेट से मैच जीत लिया. टीम के लिए कप्तान क्रेग एर्विन और सीन विलियम्स ने शानदार शतकीय पारियां खेलीं. कप्तान एर्विन ने 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 121* रनों की पारी खेली, जबकि सीन विलियम्स ने 70 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्का लगाकर 102* रन बनाए.
इस शतक के साथ सीन विलियम्स ने ज़िम्बाब्वे की ओर से वनडे में सबसे तेज़ शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. इससे पहले ज़िम्बाब्वे की ओर से वनडे में सबसे तेज़ शतक जड़ने का रिकॉर्ड रेगिस चकाब्वा के नाम पर दर्ज था. चाकब्वा ने अगस्त 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए एक वनडे मैच में 73 गेंदों में शतक पूरा कर लिया था. अब यह रिकॉर्ड सीन विलियम्स ने अपने नाम कर लिया है.
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच में ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी. बल्लेबाज़ी करने उतरी नेपाल की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 290 रन बनाए. टीम की ओर से ओपनर कुशल भुर्तेल ने 95 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 99 रनों की पारी खेली. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज़ आसिफ शेख ने 7 चौकों की मदद से 100 गेंदों में 66 रन बनाए.
रनों की पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे की टीम ने 44.1 ओवर में महज़ 2 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया. टीम की ओर से कप्तान क्रेग एर्विन ने 121* और सीन विलियम्स ने 102* रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार अदा किया.
ये भी पढ़ें...
ENG vs AUS: ओली रॉबिन्सन का शिकार बने उस्मान ख्वाजा, देखें कैसे दूर जाकर गिरा ऑफ स्टंप, VIDEO वायरल