Zimbabwe vs West Indies Full Match Highlights: आईसीसी 2023 वनडे वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मैच में जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज को हराकर बड़ा उलटफेर किया है. इस हार के बाद अब वेस्टइंडीज की वर्ल्ड कप में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. 


वर्ल्ड कप क्वालीफायर के 13वें मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पहले खेलने के बाद 49.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 268 रन बनाए थे. इसके जवाब में दो बार की वर्ल्ड कप विजेता वेस्टइंडीज 44.4 ओवर में सिर्फ 233 रनों पर ही ढेर हो गई. इस तरह जिम्बाब्वे ने 35 रनों से मैच जीत लिया. 


एक समय वेस्टइंडीज की पकड़ में था मैच


जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया यह मैच दो बार वेस्टइंडीज की पकड़ में था. पहला गेंदबाजी के दौरान और फिर बल्लेबाजी के दौरान भी. गेंदबाजी की बात करें तो एक समय वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे के 25वें ओवर में सिर्फ 112 रनों पर चार विकेट गिरा दिए थे. इसके बाद कैरेबियाई खिलाड़ियों ने सिकंदर रज़ा के दो आसान से कैच छोड़ दिए. 


रजा ने इन जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 58 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 68 रनों की शानदार पारी खेली. रजा का साथ रेयान बर्ल ने भी दिया. बर्ल ने 57 गेंदों में 50 रन बनाए. दोनों की पारी की बदौलत जिम्बाब्वे ने 268 रनों का स्कोर खड़ा किया. 


अब बात करते हैं वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी की. 269 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज को ब्रेंडन किंग और काइल मेयर्स ने ठोस शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े. हालांकि, किंग 12 गेंदों में दो चौके और एक छक्के के साथ 20 रन बनाकर आउट हो गए. इसके तुरंत बाद जॉनसन चार्ल्स भी सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फिर शाई होप 30 और काइल मेयर्स 72 के बीच शानदार साझेदारी हुई, लेकिन 134 के स्कोर तक ये दोनों पवेलियन आउट गए. 


इसके बाद मोर्चा संभाला निकोलस पूरन और रोशटन चेज़ ने. दोनों जब खेल रहे थो तो लग रहा था कि आसानी से वेस्टइंडीज यह मैच जीत लेगी. लेकिन पूरन 34 और चेज 44 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, एक वक्त वेस्टइंडीज का स्कोर 4 विकेट पर 175 रन था. लेकिन चेज और पूरन के आउट होते ही वेस्टइंडीज की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.