World Cup 2023: आईसीसी ने तय की तारीख, टीमों को इस दिन तक देनी होगी खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट
ICC: वर्ल्ड कप में खेलने वाली सभी टीमों को 5 सितंबर तक टीम का एलान करना होगा. हालांकि, इसके बाद भी टीमें बदलाव कर सकती हैं, लेकिन फाइनल लिस्ट एलान करने की आखिरी तारीख 27 सितंबर है.
Cricket World Cup 2023: भारत की धरती पर 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का एलान होने जा रहा है. वर्ल्ड कप को लेकर बेहद ही अहम जानकारी सामने आई है. आईसीसी ने जानकारी दी है कि वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे सभी 10 देशों को 5 सितंबर तक टीम का एलान करना होगा. हालांकि इसके बाद भी टीम में बदलाव का मौका मिलेगा. 27 सितंबर तक सभी देशों को वर्ल्ड कप के लिए फाइनल टीम का एलान करना होगा.
टीमों के फाइनल लिस्ट की आखिरी तारीख क्या है?
आईसीसी के मुताबिक, वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों को 5 सितंबर तक अपने 15 खिलाड़ियों के नामों का एलान करना होगा. जबकि वर्ल्ड कप में खेलने वाले खिलाड़ियों के नामों की फाइनल लिस्ट 27 सितंबर को सौंपनी होगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला इसी दिन यानि 27 सितंबर को खेला जाएगा. दरअसल, सभी टीमों को अपने 15 खिलाड़ियों के नामों का एलान 5 सितंबर तक करना होगा, लेकिन चयनकर्ताओं को छूट होगी कि वह 27 सितंबर तक उसमें फेरबदल कर सके.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी टीम इंडिया...
वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई के चयनकर्ता 15 से ज्यादा खिलाड़ियों के नामों का एलान करेंगे. वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा. जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. हालांकि, पहले तय शेड्यूल के मुताबिक भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 नवंबर को खेला जाना था, लेकिन बाद में बदलाव किया गया. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है.
ये भी पढ़ें-
IND Vs WI: क्यों ईशान किशन की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका मिलना चाहिए?
Asia Cup 2023: एशिया कप का नया एड वीडियो हुआ जारी, फैंस ने पूछा कहां हैं रोहित शर्मा?