ICC Development Awards: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ICC डेवलपमेंट अवार्ड विजेताओं की घोषणा कर दी है. पिछले एक साल के भीतर बढ़िया प्रदर्शन और महत्वपूर्ण पहल करने वाले 6 उभरते हुए देशों को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इस सूची में मेक्सिको (Mexico) भी शामिल है, जिसे अपनी फुटबॉल टीम के लिए अधिक पहचाना जाता है लेकिन अब इस देश ने क्रिकेट के खेल में भी पहचान बनानी शुरू कर दी है. मेक्सिको, ओमान, नेपाल, स्कॉटलैंड, यूएई और नीदरलैंड्स को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
आईसीसी डेवलपमेंट (विकास) पुरस्कार 2002 में शुरू किए गए थे जो एसोसिएट सदस्य देशों में खेल को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए किए गये काम के लिए दिए जाते हैं. फिर चाहे ऐसा किसी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत किया जा रहा हो या फिर खेल के मैदान पर अलग-अलग प्रयासों के माध्यम से.
आईसीसी के जनरल मैनेजर विलियम ग्लेनराइट ने कहा, "आईसीसी डेवलपमेंट पुरस्कारों का आईसीसी सदस्यों द्वारा उभरते हुए देशों में क्रिकेट के विकास के लिए किए गए काम को मान्यता देने का लंबा इतिहास है. प्रत्येक वर्ष इस योजना में कुछ प्रेरणादायी और शानदार कहानियां सामने आती हैं और इस साल भी अच्छा रहा है."
किसको कौन सा अवार्ड मिला?
मेक्सिको क्रिकेट संघ को अग्रणी परियोजानओं के लिए 'आईसीसी डेवलपमेंट इनिशिएटिव ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस देश ने ने भारत में 'स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप' में हिस्सा लेने के लिए अपनी एक टीम भेजी थी. साथ ही उन्होंने मेक्सिको में कैदियों के पुनर्वास और उनके जीवन में बदलाव के लिए क्रिकेट सत्र आयोजित किए.
ओमान क्रिकेट को 'Cricket4Her' कार्यक्रम के लिए '100% क्रिकेट फीमेल क्रिकेट इनिशिएटिव ऑफ द ईयर' पुरस्कार दिया गया जो महिलाओं और लड़कियों को अवसर प्रदान करता है.
नीदरलैंड को भारत में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने और प्रतिस्पर्धातमक खेल दिखाने के लिए ‘आईसीसी एसोसिएट मेंबर पुरुष परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर' का पुरस्कार दिया गया.
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने 'एसोसिएट मेंबर विमेंस परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर' पुरस्कार जीता, जिसने मलेशिया में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 एशिया क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन किया था.
नेपाल क्रिकेट संघ ने अपने सोशल चैनल में विकास के लिए 'आईसीसी डिजिटल फैन एंगेजमेंट ऑफ द ईयर' पुरस्कार हासिल किया।
क्रिकेट स्कॉटलैंड को 'क्रिकेट 4 गुड सोशल इम्पैक्ट इनिशिएटिव ऑफ द ईयर' वर्ग का विजेता चुना गया.
यह भी पढ़ें:
IND VS SL: आसान नहीं श्रीलंका दौरे के लिए टीम चुनना, इन 5 सवालों के ढूंढने होंगे जवाब