अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा दाखिल किए मामले को खारिज कर दिया है. वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी की विवाद समाधान समिति के डिसप्यूट पैनल द्वारा इस मामले को यह कहकर खारिज किया गया है कि यह निर्णय उचित और अपील के योग्य नहीं था. आईसीसी के इस फैसले पर पीसीबी ने निराशा जताई है.
मिशेल बेलोफ क्यूसी की अध्यक्षता में डिसप्यूट पैनल में इंग्लिश बेरिस्टर ज़न पॉलसन और ब्लैकस्टोन चैम्बर्स की सदस्य एनाबेल बेनेट शामिल थीं. दुबई में एक से तीन अक्टूबर के बीच यह सुनवाई की गई थी.
आईसीसी ने अपनी एक रिलीज में कहा, "तीन दिवसीय सुनवाई और लिखित अपीलों को देखने के बाद डिसप्यूट पैनल ने बीसीसीआई के खिलाफ पीसीबी के मामले को खारिज किया है."
उल्लेखनीय है कि दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच बायलेटरल सीरीज खेलने को लेकर समझौता हुआ था, लेकिन इस समझौते से इनकार करने के लिए पीसीबी ने बीसीसीआई के खिलाफ सात करोड़ अमेरिकी डॉलर के मुआवजे का दावा ठोका था.
आईसीसी द्वारा इस मामले को खारिज किए जाने पर पीसीबी ने निराशा जताते हुए कहा कि बोर्ड का मानना है कि आईसीसी के डिसप्यूट पैनल का फैसला निराशाजनक और दुखदायी है. बोर्ड अब अपने हितधारकों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श और परामर्श के बाद इस संबंध में अपने भविष्य के कार्यवाही का निर्धारित करेगा.
आईसीसी ने पहले कहा था कि डिसप्यूट पैनल द्वारा लिया गया फैसला अंतिम होगा और इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.