इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का दुबई ऑफिस बुरी तरह से कोरोना वायररस की चपेट में आ गया है. एक साथ कई कर्मचारी कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं. यूएई के हेल्थ डिपॉर्टमेंट के प्रोटोकॉल के तहत इन सभी कर्मचारियों को क्वारंटीन कर दिया गया है. इसके साथ ही अब कुछ दिन के लिए आईसीसी का हेडक्वार्टर बंद रहने की भी संभावना है. इसकी वजह से दुबई में आईसीसी एकेडमी में प्रैक्टिस करने वाली आईपीएल की टीमों पर असर पड़ सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक यूएई में कोविड 19 को लेकर बेहद ही कड़े प्रोटोकॉल लागू हैं. इसलिए आईसीसी का ऑफिस अब कुछ दिन के लिए बंद रहेगा. ऑफिस बंद रहने की स्थिति में कर्मचारियों को घर से काम करने के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही आईसीसी के पूरे ऑफिस को सैनिटाइज किया जाएगा.
हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग के लिए बेहद ही राहत की खबर भी आई है. दुबई से बाहर स्थिति सभी छह टीमों आईसीसी एकेडमी के मैदान प्रैक्टिस जारी रख सकती है. आईसीसी की बाकी सभी एकेडमी दुबई के ऑफिस से दूर हैं और वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
आईसीसी की ओर से हालांकि इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन बोर्ड के एक सीनियर सदस्य ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कुछ पॉजिटिव मामले आये हैं. इसके साथ ही सीनियर सदस्य ने यह भी कहा कि आईसीसी हर स्थिति का सामना करने के लिये तैयार है .
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आईसीसी के कोविड 19 पॉजिटिव मिले कर्मचारी क्वारंटीन में है. इसके अलावा जो कर्मचारी पॉजिटिव पाए जाने वाले स्टाफ के संपर्क में आए उन्होंने भी खुद को क्वारंटीन कर लिया है.
IPL 2020 KKR Vs SRH Highlights: कोलकाता का सबसे महंगा दांव चल गया, बुरी तरह से पस्त हुई हैदराबाद