(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ICC Tournaments Schedule: आईसीसी ने 2031 तक के टूर्नामेंट का शेड्यूल किया जारी, देखें कब और कहां होंगे ये बड़े इवेंट्स
ICC Events 2024-2031: आईसीसी ने 2031 तक के सीमित ओवर्स के टूर्नामेंट्स की मेजबानी करने वाले देशों का ऐलान कर दिया है. भारत और श्रीलंका को 2026 के टी20 विश्व कप की मेजबानी मिली है.
ICC Tournaments 2024-2031: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को साल 2024 से लेकर 2031 तक के सीमित ओवर के टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया. इसके मुताबिक साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज को मिली है. साल 2025 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है. खास बात यह है कि साल 2026 में भारत और श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे. आइए आईसीसी के पूरे शेड्यूल पर एक नजर डाल लेते हैं.
ICC के 2024 से 2031 तक के सीमित ओवर्स के टूर्नामेंट्स पर एक नजर
- साल 2024 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज को दी गई है.
- साल 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में खेली जाएगी. आईसीसी ने पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी है.
- साल 2026 में T20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका को दी गई है.
- साल 2027 में वनडे विश्व कप खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के मैच दक्षिण अफ्रीका, जिंबाब्वे और नामीबिया में खेले जाएंगे. तीन देश मिलकर इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे.
- साल 2028 में होने वाले T20 विश्वकप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को सौंपी गई है.
- साल 2029 में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भारत को मिली है.
- साल 2030 में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन इंग्लैंड आयरलैंड और स्कॉटलैंड में किया जाएगा.
- साल 2031 में भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से वनडे विश्व कप की मेजबानी करेंगे.
अगले टी20 और वनडे विश्व कप यहां होंगे
आईसीसी पहले ही साल 2022 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप और 2023 में आयोजित किए जाने वाले वनडे विश्व कप के मेजबानी देशों का ऐलान कर चुका है. 2022 में अगला टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. जबकि वनडे विश्व कप का आयोजन 2023 में भारत में किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः एयरपोर्ट पर जब्त की गईं Hardik Pandya की घड़ी की ये है कीमत, ऑलराउंडर ने खुद किया खुलासा