(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Umpire Nitin Menon: 'टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने पक्ष में फैसला देने के लिए बनाते हैं दबाव', अंपायर नितिन मेनन का बड़ा बयान
ICC: आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर नितिन मेनन 15 टेस्ट मैचों के अलावा 24 वनडे और 20 टी20 मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं. नितिल मेनन को जून 2020 में आईसीसी एलीट पैनल का हिस्सा बनाया गया था.
Nitin Menon On Indian Cricket Team: भारतीय अंपायर नितिन मेनन आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर हैं. बहरहाल, नितिन मेनन का एक बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, नितिन मेनन ने कहा कि भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ी हमेशा अंपायर पर पक्ष में फैसला देने के लिए दबाव बनाते हैं. उन्होंने कहा कि वह पिछले 3 साल से ऐसे हालात का सामना कर रहे हैं. हालांकि, इस भारतीय अंपायर ने कहा कि इस तरह के हालात ने उन्हें बेहतर बनने में मदद की है.
आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर नितिन मेनन ने क्या कहा?
आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर नितिन मेनन 15 टेस्ट मैचों के अलावा 24 वनडे और 20 टी20 मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं. नितिल मेनन को जून 2020 में आईसीसी एलीट पैनल का हिस्सा बनाया गया था. नितिन मेनन ने कहा कि जब आप भारत में अंपायरिंग कर रहे होते हैं तो काफी दबाव होता है. टीम इंडिया के कई बड़े स्टार खिलाड़ी दबाव बनाते हैं. वह हमेशा चाहते हैं कि 50-50 वाला फैसला आपके पक्ष में जाए, लेकिन इस हालात में खुद पर नियंत्रण रखना होता है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते कि वह क्या चाहते हैं.
भारतीय इंटरनेशनल अंपायरों का प्रतिनिधित्व करना बड़ी जिम्मेदारी- नितिन मेनन
नितिन मेनन कहते हैं कि मैं दबाव झेलने के लिए काफी मजबूत हूं. मेरे ऊपर अंपायरिंग के दौरान खिलाड़ियों के द्वारा दबाव बनाया जाता है, लेकिन दबाव में नहीं आता हूं. इससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिलता है. उन्होंने कहा कि भारतीय इंटरनेशनल अंपायरों का प्रतिनिधित्व करना बड़ी जिम्मेदारी है. हालांकि, जब मैंने शुरू किया था, उस वक्त मेरे पास बहुत ज्यादा अनुभव नहीं था, लेकिन वक्त के साथ बेहतर होता गया. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल में काफी कुछ सीखने को मिला.
ये भी पढ़ें-