BAN vs SL: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने श्रीलंका के खिलाफ ढाका में खेले गए तीसरे वनडे के दौरान मैच अधिकारियों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. बांग्लादेश को इस मैच में श्रीलंका के हाथों 97 रनों से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन मेजबान बांग्लादेश 2-1 से सीरीज जीतने में सफल रही.
आईसीसी ने एक बयान में कहा, "तमीम को आईसीसी के खिलाड़ियों एवं सहयोगी सदस्यों के आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 का दोषी पाया गया. इसमें अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अभ्रद भाषा के इस्तेमाल का जिक्र है."
आईसीसी ने साथ ही तमीम के अनुशासन रिकॉर्ड में एक डीमेरिट अंक भी जोड़ दिया है. जब कोई खिलाड़ी 24 महीने के अंदर चार या उससे ज्यादा डीमेरिट अंक पा लेता है तो उसे निलंबन का सामना करना पड़ता है. यह मामला शुक्रवार को बांग्लादेश की पारी के 10वें ओवर में हुई, जब तमीम ने अपने विकेट के पीछे कैच की असफल समीक्षा के बाद अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था.
क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने आगे कहा कि तमीम ने अपनी गलती के लिए माफी मांग ली है और इसलिए अब उनके खिलाफ औपचारिक कार्रवाई की जरूरत नहीं है. मैदानी अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद और तनवीर अहमद, टेलीविजन अंपायर गाजी सोहेल और चौथे अधिकारी मसूदुर रहमान ने तमीम पर यह आरोप लगाए थे.
तीसरे वनडे में कुसल परेरा ने श्रीलंकाई टीम के लिए शतक बनाया. उनके इस शतक की बदौलत श्रीलंका ने बोर्ड पर निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने चार विकेट चटकाए. जवाब में, बांग्लादेश कीशुरुआत बेहद खराब रही. तमीम इकबाल की अगुवाई वाली टीम कुल 189 रन पर आउट हो गई. दुष्मंथा चमीरा ने बांग्लादेशी बल्लेबाजी लाइनअप को नष्ट कर दिया. चमीरा ने 9 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 5 विकेट झटके और सिर्फ 16 रन दिए. बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता.