IND vs AUS: क्या टेस्ट क्रिकेट के लायक नहीं थी नागपुर और दिल्ली की पिच? जानें ICC का फैसला
IND vs AUS Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले नागपुर और दिल्ली में खेले गए थे. ICC ने इन दोनों पिचों को एवरेज रेटिंग दी है.
Indian Pitches: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारतीय पिचों को लेकर कई बयान सामने आए थे. इनमें यहां तक कहा गया था कि भारत में पिच तैयार करने में भेदभाव किया जाता है. चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में जब ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दोनों मुकाबलों तीन-तीन दिन के अंदर ही गंवा दिए तो पिच को लेकर और भी बयान सामने आए. हालांकि अब ICC ने इन दोनों पिचों को लेकर अपना फैसला सुना दिया है.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया 'दी एज' और 'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ICC ने नागपुर और दिल्ली की पिचों को औसत रेटिंग दी है. यानी यह दोनों पिचें न तो परफेक्ट थी और न ही इतनी ज्यादा खराब थी. हालांकि इन पिचों को लेकर अब तक ICC की ओर से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
ऑफिशियल सूत्रों ने 'दी एज' और 'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' को बताया है कि ICC और जिम्बाब्वे के मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने नागपुर की पिच को एवरेज रेटिंग दी है. इसी तरह दिल्ली की पिच को भी ICC और पायक्रॉफ्ट ने औसत रेटिंग दी है. बता दें कि इन दोनों ही टेस्ट मैचों के नतीजे 3-3 दिन के अंदर ही निकल आए थे. ऐसे में माना जा रहा था कि इन पिचों को औसत से कम रेटिंग दी जा सकती है.
दोनों टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को मिली एकतरफा शिकस्त
ICC के इस फैसले से इतना साफ हो गया है कि भारतीय पिचें ठीक-ठाक थी और इन पर हो रही बयानबाजी बेफिजूल थी. फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया की टीम चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 0-2 से पिछड़ी हुई है और इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट में जोरदार वापसी करने की तैयारी में लग गई है. ऑस्ट्रेलिया को सीरीज गंवाने से बचने के लिए बचे हुए दोनों टेस्ट जीतने होंगे. हालांकि फिर भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत के पास ही रहेगी. क्योंकि पिछली ट्रॉफी भी भारत ने जीती थी. ऐसे में ड्रॉ की स्थिति में पिछली सीरीज विजेता ही ट्रॉफी को रिटेन करती है.
यह भी पढ़ें...