ICC On Indore Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट इंदौर में खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मैच 2 दिन और 1 सेशन में खत्म हो गया. अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम को 'खराब' (Poor) पिचों की कैटगरी में डाल दिया है. दरअसल, यह एक तरह से आईसीसी की होल्कर स्टेडियम को चेतावनी है. आईसीसी के इस फैसले के बाद होल्कर स्टेडियम में इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी पर रोक लग सकती है.
आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रक्रिया के तहत लिया गया फैसला
इंदौर की पिच पर आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रक्रिया के तहत यह फैसला लिया गया है. साथ ही इंदौर की पिच को खराब पिच की कैटेगरी में डाल दिया गया है. दरअसल, इस टेस्ट के पहले दिन की शुरुआत से ही स्पिन के अनुकूल सतह से काफी मदद मिलने लगी थी. पहले दिन 14 विकेट गिरे, जिसमें 13 विकेट स्पिनरों ने अपने नाम किया. वहीं, इस मैच में कुल 31 विकेट गिरे, जिसमें 26 विकेट स्पिनरों के खाते में गए. यानि, इस मैच में महज 4 विकेट तेज गेंदबाज ले पाए.
मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने क्या कहा?
बताते चलें कि होल्कर स्टेडियम को आईसीसी ने तीन डिमेरिट पॉइंट्स दिए हैं. काउंसिल ने यह फैसला मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के पिच को लेकर रिपोर्ट जमा करने और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ से बात करने के बाद लिया है. वहीं, इसके खिलाफ अपील करने के लिए बीसीसीआई के पास अब 14 दिनों का समय है. इस पिच पर मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने अपनी प्रतिक्रिया देत हुए कहा कि यह पिच पिच बहुत सूखी थी, वह बल्ले और गेंद के बीच तालमेल नहीं बन पा रहा था.
ये भी पढ़ें-