World Cup 2023 के 5 पिचों को ICC ने दिया एवरेज रेटिंग, फाइनल समेत ये मुकाबले शामिल
IND vs AUS: आईसीसी ने जिन पिचों को एवरेज रेटिंग दी है, उसमे अहमदाबाद का नरेन्द्र मोदी स्टेडियम भी शामिल है. इस पिच पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था.
ICC: आईसीसी ने वर्ल्ड कप के 5 पिचो को एवरेज करार दिया है. इन 5 पिचों पर भारत टीम के मुकाबले हुए थे. आईसीसी ने जिन पिचों को एवरेज रेटिंग दी है, उसमे अहमदाबाद का नरेन्द्र मोदी स्टेडियम भी शामिल है. इस पिच पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था. जबकि खिताबी मुकाबले से पहले नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था. इसी तरह 5 अन्य पिचों को एवरेज रेटिंग मिली है, जिस पर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने अपने मुकाबले खेले थे.
इन पिचों को आईसीसी ने दी एवरेज रेटिंग...
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डेन्स स्टेडियम में खेला गया था. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराया था. वहीं, अब आईसीसी ने इडेन गार्डेन्स स्टेडियम की पिच को एवरेज रेटिंग दी है. इसके अलावा लखनऊ के ईकाना स्टेडियम की पिच को एवरेज रेटिंग मिली है. इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया था.
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम को मिली एवरेज रेटिंग...
आईसीसी ने जिन पिचों को एवरेज करार दिया है, उसमें चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम भी शामिल है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से किया था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था. इल लो स्कोरिंग मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. इस तरह आईसीसी ने 5 पिचों को एवरेज रेटिंग दी है, जिस पर वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के मुकाबले खेले गए थे.
ये भी पढ़ें-