ICC On Franchise Cricket: आईपीएल टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन में अधिकतम 4 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल कर सकती हैं. जबकि बाकी 7 खिलाड़ी भारतीय होते हैं. हालांकि, इसके अलावा बाकी लीगों में अलग-अलग नियम हैं. बहरहाल, अब आईसीसी ने एक सुझाव दिया है. आईसीसी के सुझाव के मुताबिक, फ्रेंचाइज क्रिकेट आईपीएल की तर्ज पर अधिकतम 4 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया जाना चाहिए. आईपीएल में अब भी कोई टीम 4 विदेशी खिलाड़ियों के अधिक प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं कर सकती है.


आईपीएल में पहली बार इम्पैक्ट प्लेयर का नियम...


हालांकि, आईपीएल 2023 सीजन में पहली बार बीसीसीआई ने इम्पैक्ट प्लेयर का नियम लागू किया. इस नियम के मुताबिक, कोई टीम ऐसे खिलाड़ी से बल्लेबाजी या गेंदबाजी करवा सकती है, जो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हो, लेकिन बाद में उस खिलाड़ी का इस्तेमाल किया जा सकता है. दरअसल, इस नियम का ऐसे समझा जा सकता है कि किसी खिलाड़ी ने बल्लेबाजी की तो किसी अन्य खिलाड़ी से उनकी जगह गेंदबाजी करवाई जा सकती है. उदाहरण के लिए अगर मुबंई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी की तो उसकी जगह पीयूष चावला से गेंदबाजी करवाई जा सकती है.






फिलहाल आईपीएल प्लेइंग इलेवन में क्या नियम है?


बहरहाल, अब आईसीसी के सुझाव के मुताबिक, फ्रेंचाइज क्रिकेट आईपीएल की तर्ज पर अधिकतम 4 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया जाना चाहिए, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि यह नियम किस-किस लीग में और कब तक लागू होता है. दरअसल, आईपीएल के अलावा ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग, वेस्टइंडीज की कैरेबियन प्रीमियर लीग, साउथ अफ्रीकी टी20 लीग जैसे कई बड़े वैश्विक टी20 लीग हैं. फिलहाल, किसी आईपीएल टीम के प्लेइंग इलेवन में अधिकतम 4 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं, जबकि भारतीय खिलाड़ियों की तादाद 4 होती है.


ये भी पढ़ें-


Rishabh Pant Comeback: वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, ऋषभ पंत तेजी से कर रहे रिकवर


ICC Rankings: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में कंगारू खिलाड़ियों का दबदबा, जानिए भारतीय बल्लेबाज कहां हैं?