World Cup 2023: पाकिस्तान की वजह से हुई शेड्यूल जारी होने में देरी, लेकिन अब आईसीसी ने लिया बेहद अहम फैसला
ICC: आईसीसी ने नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद की तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि वर्ल्ड कप 2023 से पहले नरेन्द्र मोदी स्टेडियम को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है.
Narendra Modi Stadium: भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी के लिए तैयार है. इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में वर्ल्ड कप खेला जाएगा. हालांकि, अब तक वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जल्द शेड्यूल का एलान संभव है. बहरहाल, इस बीच आईसीसी ने नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद की तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि वर्ल्ड कप 2023 से पहले नरेन्द्र मोदी स्टेडियम को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है.
वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल कब जारी होगा?
इससे पहले पिछले दिनों आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया था. वहीं, अब वर्ल्ड कप 2023 से पहले इस मैदान पर मुकाबले नहीं खेले जाएंगे. बहरहाल, इस मैदान को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है. साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को 27 जून को वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का एलान संभव है. साथ ही दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान बार-बार अड़ंगा डाल रहा है इस वजह से वर्ल्ड कप के शेड्यूल में देरी हो रही है.
ICC has shared the pic of Narendra Modi Stadium.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 26, 2023
World Cup schedule is coming soon. pic.twitter.com/BYrF7iGkjW
इस बार शेड्यूल एलान में देरी क्यों?
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2015 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया गया था. इस टूर्नामेंट से तकरीबन 15 महीने पहले आईसीसी ने वेन्यू और शेड्यूल का एलान कर दिया था. जबकि वर्ल्ड कप 2019 का आयोजन इंग्लैंड में किया था. वर्ल्ड कप 2019 शुरू होने से तकरीबन 13 महीने शेड्यूल का एलान कर दिया गया था. लेकिन इस बार पाकिस्तान के अड़ंगे के कारण देरी हो रही है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 27 जून को शेड्यूल और वेन्यू का एलान कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-