Watch: एंकर ने सूर्यकुमार से नंबर-1 होने पर पूछा सवाल, भारतीय बल्लेबाज ने दिया दिलचस्प रिएक्शन
Suryakumar Yadav T20 World Cup 2022: सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में नंबर-1 बल्लेबाज हैं, लेकिन जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो ऐसा रिएक्शन दिया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Suryakumar Yadav Viral Video: भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में नंबर-1 बल्लेबाज हैं. पिछले दिनों इस भारतीय बल्लेबाज ने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया. दरअसल, सूर्यकुमार यादव का टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन शानदार रहा है. इस भारतीय बल्लेबाज ने टी20 फॉर्मेट में खासा प्रभावित किया है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह नंबर-1 बल्लेबाज होने पर अपनी बात रख रहे हैं.
सूर्यकुमार यादव का रिएक्शन हुआ वायरल
दरअसल, आईसीसी ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जब एंकर ने सूर्यकुमार यादव से नंबर-1 बल्लेबाज पर प्रतिक्रिया मांगा तो इस भारतीय क्रिकेटर ने ऐसा रिएक्शन दिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आईसीसी की एंकर जैनब अब्बास ने जब सूर्यकुमार यादव को नंबर-1 बल्लेबाज होने पर बधाई दी, तो भारतीय बल्लेबाज ने जवाब दिया कि यह क्या है...तो फिर एंकर ने कहा कि क्या आप इसके बारे में नहीं जानते हैं.
View this post on Instagram
'यह आसान नहीं था, लेकिन...'
एंकर के सवाल के जवाब में सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्हें सच में इस बारे में नहीं पता था कि वह टी20 फॉर्मेट में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. दरअसल, जब मैंने अपना मोबाइल देखा तो मेरे दोस्तों के लगातार मैसेज आ रहे थे. मेरे दोस्तों के मैसेज के बाद मुझे पता चला कि मैं नंबर-1 बल्लेबाज बन गया हूं. उन्होंने कहा कि नंबर-1 बल्लेबाज बनने के बाद मैं कापी खुश हूं, यह लगातार काम करने का नतीजा है. यहां तक पहुंचाना आसान नहीं था, लेकिन मुझे लगता है कि लगातार नंबर-1 पर बने रहना आसान नहीं होगा.
ये भी पढ़ें-
T20 WC 2022: दिनेश कार्तिक के फेल होने को लेकर किए गए सवाल पर भड़के हरभजन, पढ़ें किस तरह किया बचाव