ICC World Cup 2023 Final: भारत की मेज़बानी में खेले जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 अपने अंत की ओर बढ़ रहा है. टूर्नामेंट को 3 सेमीफाइनलिस्ट मिल चुकी हैं और चौथी पर भी लगभग मोहर लग गई है. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 15 और दूसरा 16 नवंबर को खेला जाएगा. इसके बाद 19 नवंबर, रविवार को फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, जिसके लिए आईसीसी की ओर से सभी वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन को बुलाया गया है लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान इसमें शरीक नहीं हो पाएंगे.
पाकिस्तान को 1992 में पहला वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान इमरान खान भारत में खेले जा रहे 2023 के वनडे वर्ल्ड कप को देखने नहीं आ सकेंगे क्योंकि उनकी बेल अपील को खारिज कर दिया गया है. इमरान खान को आईसीसी की ओर से वर्ल्ड कप का फाइनल देखने के लिए न्योता दिया गया था. दरअसल पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों जेल में हैं, जिसके चलते वो टूर्नामेंट के फाइनल के लिए भारत नहीं सकेंगे.
तीन सेमीफाइनलिस्ट हो चुकी हैं तय
2023 के 50 ओवर टूर्नामेंट के लिए अब तक तीन टीमों ने क्वालिफाई कर लिया है. सबसे पहले मेज़बान भारत ने बिना कोई मैच गंवाए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने क्वालिफाई किया था. फिर पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली तीसरी टीम बनी. वहीं न्यूज़ीलैंड चौथे सेमीफाइनलिस्ट के रूप में लगभग पक्की हो गई है. बस पाकिस्तान और इंग्लैंड मुकाबले के बाद न्यूज़ीलैंड पर सेमीफाइनलिस्ट बनने की मोहर लगनी है.
बता दें कि फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. सेमीफाइनल जीतने वाली दोनों टीमें 19 नवंबर, रविवार को खिताबी मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगी. पिछली बार यानी 2019 के टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया था.
ये भी पढ़ें...