इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई. इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले हफीज, टॉम बेंटन जैसे खिलाड़ियों को आईसीसी की ताजा रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है. हालांकि पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान बाबर आजम पहले स्थान पर कायम हैं. दूसरे नंबर पर भी कोई बदलाव नहीं हुआ है और भारत के लोकेश राहुल अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं.
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. दूसरे मैच में मेजबान इंग्लैंड को जीत मिली, जबकि पाकिस्तान तीसरा मैच जीतकर सीरीज को बराबर करने में कामयाब रहा.
हफीज हो हुआ फायदा
इस सीरीज में 137 रन बनाने वाले बेंटन 152 स्थान चढ़कर 43वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं इंग्लैंड के एक और बल्लेबाज डेविड मलान भी शीर्ष पांच में वापसी करने में सफल रहे हैं. हफीज ने इस सीरीज में एकतरफा प्रदर्शन किया और वह मैन ऑफ दी सीरीज भी चुने गए. हफीज 68वें स्थान से आगे बढ़ते हुए 44वें स्थान पर आ गए हैं. हफीज ने इस सीरीज में 155 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो भी एक स्थान आगे बढ़ते हुए 22वें स्थान पर आ गए हैं.
पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान को भी गेंदबाजों की रैंकिंग का फायदा हुआ है. शादाब एक स्थान आगे बढ़ते हुए आठवें स्थान पर आ गए हैं. टॉम कुरैन और शाहीन शाह अफरीदी भी संयुक्त रूप से 20वें स्थान पर हैं. कुरैन को सात स्थान का फायदा हुआ है. वहीं शाहीन 14 स्थान आगे बढ़े हैं.
IPL 2020: लसिथ मलिंगा की जगह विकल्प के तौर पर मुंबई इंडियंस में शामिल हुए जेम्स पैटिनसन