इंटरनेशनल क्रिकेट काउसिंल की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में बड़ा उलटफेर हो गया है. यह उलटफेर ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज और पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच के बाद हुआ है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) को ताजा रैंकिंग में नंबर वन की पोजिशन गंवानी पड़ी है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज लाबुशेन टेस्ट रैंकिंग में नए नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही स्टीव स्मिथ ने भी अपना जलवा दोबारा कायम करते हुए नंबर टू की पोजिशन हासिल कर ली है.


वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में लाबुशेन ने 204 और 104 रन की पारियां खेली. इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत लाबुशेन को 42 प्वाइंट्स का फायदा हुआ. लाबुशेन 935 प्वाइंट्स के साथ टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं.


स्टीव स्मिथ ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद शतक जड़ा. स्मिथ को भी दोहरे शतक के चलते रैंकिंग में बड़ा फायदा मिला. स्मिथ अब 893 प्वाइंट्स के साथ रैंकिंग में दूसरे पायदान पर आ गए हैं. जनवरी 2021 के बाद यह पहला मौका है जब स्टीव स्मिथ ने टेस्ट रैंकिंग में नंबर दो की पोजिशन हासिल की है. 


जो रूट को हुआ भारी नुकसान


पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले की तरह नंबर तीन पर बने हुए हैं. बाबर आजम के 879 प्वाइंट्स हो गए हैं. वहीं जो रूट को तीन पोजिशन का नुकसान झेलना पड़ा है. जो रूट 876 प्वाइंट्स के साथ अब रैंकिंग चौथे पायदान पर हैं. 


भारत ने लंबे वक्त से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है इसका नतीजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी देखने को मिल रहा है. ऋषभ पंत 801 प्वाइंट्स के साथ रैंकिंग में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. कप्तान रोहित शर्मा 746 प्वाइंट्स के साथ रैंकिंग में 9वें नंबर पर बने हुए हैं. विराट कोहली हालांकि अभी तक दोबारा टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह नहीं बना पाए हैं. विराट कोहली के 714 प्वाइंट्स हैं और वह 11वें नंबर पर हैं.


David Warner नहीं बन पाएंगे ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान, अपने मैसेज में सीए को जमकर लताड़ा