कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. पिछले दो महीने में एक के बाद एक कई बड़ी सीरीज कैंसिल हो चुकी हैं. इतना ही नहीं इस साल होने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप पर भी कोरोना वायरस की वजह से खतरा मंडरा रहा है. हालांकि भारी नुकसान के मद्देनज़र आईसीसी की कोशिश क्रिकेट को दोबारा से ट्रेक पर लाने की है. आईसीसी कोरोना वायरस की वजह से किसी खिलाड़ी की पॉजिटिव मिलने पर अतिरिक्त खिलाड़ी को मौका दे सकती है.


मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है अगर मैच के दौरान कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव मिलता है तो उसके स्थान पर टीम को अतिरिक्त खिलाड़ी को खिलाने की अनुमति दी जा सकती है. हालांकि इसके लिए मैच रेफरी की अनुमति होना जरूरी है.


आईसीसी की ओर से इस बात की अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन आईसीसी की कोशिश है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जुलाई में खेली जाने वाली सीरीज में इस नियम को लागू किया जाए. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जुलाई में तीन वनडे और तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच खेले जाने हैं.


इसके अलावा बॉल पर आईसीसी गेंद पर लार लगाने पर भी रोक लगाने का विचार कर रही है. गेंद पर लार लगाने से कोरोना वायरस फैलने का डर बन सकता है, इसलिए आईसीसी उसके स्थान पर किसी आर्टिफिशियर पदार्थ को लगाने की अनुमति दे सकती है. हालांकि इस बात पर अभी तक बहस जारी है.


अगर ये दोनों नियम लागू हो जाते हैं तो यह पिछले साल लागू किए गए कन्कशन नियम के बाद क्रिकेट में दो बड़े बदलाव होंगे. पिछले साल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई एशेज सीरीज में सिर पर चोट लगने की वजह से चोटिल होने वाले खिलाड़ी की जगह दूसरे प्लेयर को मैदान में उतारने की अनुमति दी गई थी.


डिविलियर्स का खुलासा, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने दोबारा दिया था कप्तान बनने का प्रस्ताव