Virat Kohli vs Sam Konstas: मेलबर्न में खेले जा रहे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट में विराट कोहली और 19 वर्षीय सैम कोंस्टस (Sam Konstas) की टक्कर हो गई थी. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों की तीखी बहस भी हुई, जिसके बाद अंपायरों ने बीच-बचाव करते हुए माहौल को शांतिपूर्ण बनाया. मगर सवाल है कि क्या सैम कोंस्टस को टक्कर मारने के लिए ICC विराट को कोई सजा सुना सकता है. आइए जानते हैं आखिर वह ICC का कौन सा नियम है, जिसके तहत कोहली को दोषी पाया जा सकता है.


सबसे पहले जान लेते हैं कि आखिर मैदान पर हुआ क्या था? दरअसल पारी के 11वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे. डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्टार सैम कोंस्टस ना केवल मोहम्मद सिराज बल्कि बुमराह की गेंदों पर भी बड़े-बड़े हिट लगा रहे थे. ऐसे में 11वें ओवर के दौरान विराट कोहली गेंद को साफ करते हुए कोंस्टस की तरफ बढ़ रहे थे, तभी दोनों की टक्कर हो गई. वीडियो को गौर से देखने पर पता चलता है कि विराट खुद गेंद उठाने के बाद कोंस्टस की दिशा में बढ़ रहे थे, तभी दोनों की टक्कर हुई.


क्या कहता है ICC का नियम?


ICC की नियमावली में आर्टिकल 2.1 कहता है कि किसी खिलाड़ी, खिलाड़ी के सपोर्ट स्टाफ, अंपायर, मैच रेफरी या मैदान पर किसी अन्य व्यक्ति के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क (फिजिकल कॉन्टैक्ट) होने पर खिलाड़ी को सजा सुनाई जा सकती है. क्रिकेट इतिहास में ऐसी घटनाएं पहले भी होती रही हैं और इतिहास उठाकर देखें तो कोहली को एक मैच का प्रतिबंध या सस्पेंशन जैसी सजा नहीं मिलेगी. हालांकि मैच रेफरी सजा के तौर पर उनकी मैच फीस में कटौती या डिमेरिट पॉइंट जरूर दे सकता है.






यह भी पढ़ें:


19 साल के सैम कोंस्टस ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का गुरूर, 4483 गेंद और 1112 दिनों बाद टूटा महारिकॉर्ड