T20 world cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएस में होना है. आईसीसी इसके शेड्यूल की शुक्रवार को घोषणा कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो भारत का पहला मुकाबला आयरलैंड से हो सकता है. टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा जा सकता है. इसमें भारत और पाकिस्तान के साथ आयरलैंड की टीम भी होगी. टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच 5 जून को मैच खेला जा सकता है.


भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. इन दोनों टीमों के बीच 9 जून को मैच खेला जा सकता है. वहीं टीम इंडिया का अगला मुकाबला अमेरिका से हो सकता है. यह मैच 12 जून के लिए शेड्यूल किया जा सकता है. संभव है कि भारतीय टीम अपने तीनों मैच न्यूयॉर्क में खेले. भारतीय टीम श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी मैच खेलेगी. आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के शेड्यूल की घोषणा शुक्रवार शाम 7 बजे करेगी. इसको लेकर एक्स पर कई तरह की पोस्ट शेयर की गई हैं. 


गौरतलब है कि भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 विश्व कप 2024 में खेल सकते हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी काफी वक्त से टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन अब इनकी वापसी हो सकती है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित करने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित और विराट ने बोर्ड से कहा है कि वे टी20 के लिए भी उपलब्ध रहेंगे. लिहाजा संभव है कि इन दोनों की टीम इंडिया में वापसी हो.






यह भी पढ़ें : 12 साल के खिलाड़ी ने किया फर्स्ट क्लास डेब्यू, अंडर 19 में टीम इंडिया के लिए दिखा चुका है दम