Jay Shah ICC Chairman, ICC Meeting: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) आज (19 जुलाई) से 22 जुलाई तक श्रीलंका में होनी है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस मीटिंग में जय शाह का अगला आईसीसी चेयरमैन बनना तय हो जाएगा. वहीं एक अन्य रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान से 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी छिन सकती है. आईसीसी एजीएम में कई अहम मसलों पर चर्चा होगी.


न्यूज-18 की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई सचिव जय शाह का आईसीसी चेयरमैन बनना लगभग तय है. रिपोर्ट में आईसीसी से जुड़े सूत्र के हवाले से कहा गया है, अब सवाल सिर्फ यह है कि वे कब चेयरमैन बनेंगे. बीसीसीआई सचिव के रूप में उनके पास एक साल बचा है. इसके बाद उनके पास ब्रेक होगा. बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक उनके पास कूलिंग ऑफ पीरियड होगा. अगर वे 2025 में पद संभालते हैं तो दिसंबर में मौजूदा चेयरमैन बार्कले अपना तीसरा कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे.


वहीं दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि 2025 चैंपयिंस ट्रॉफी अब श्रीलंका या दुबई में खेली जा सकती है. हालांकि, पहले रिपोर्ट आई थी कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में खेली जाएगी. हाइब्रिड मॉडल के तहत टीम इंडिया अपने मैच पाकिस्तान के बजाए किसी दूसरे देश में खेलती. ये भी कहा जा रहा था कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपने मैच श्रीलंका या दुबई में खेल सकती है. हालांकि, अब पूरा टूर्नामेंट ही दुबई या श्रीलंका में हो सकता है. 


हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था एशिया कप 


इससे पहले 2023 एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान के हाथ में थी. हालांकि, टीम इंडिया ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया था. तब यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था. 2023 एशिया कप में भारत ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे. भारत और पाकिस्तान का मैच भी श्रीलंका में खेला गया था.