ICC Meeting Champions Trophy Postponed: चैंपियंस ट्रॉफी मामले पर आईसीसी ने अपनी मीटिंग को स्थगित कर दिया है. सूत्रों अनुसार बैठक की तारीख 5 दिसंबर से बढ़ाकर 7 दिसंबर कर दी गई है. पहले यह मीटिंग 5 दिसंबर को होने वाली थी, जहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को हाइब्रिड मॉडल पर अपना फैसला सुनाना था. आज बैठक जरूर हुई, लेकिन थोड़ी देर चर्चा के बाद आईसीसी ने फिर पीसीबी से दोबारा हाइब्रिड मॉडल को स्वीकारने की मांग रखी है. इंडिया टुडे अनुसार पाकिस्तान बोर्ड ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी मामले पर अपना पक्ष सामने नहीं रखा है.
हाल ही में PCB ने हाइब्रिड मॉडल को स्वीकारने के प्रति नकारात्मक रवैया दिखाया था. कुछ समय बाद बाद कहा गया कि पाकिस्तान इसे स्वीकार कर लेगा, लेकिन साथ में कुछ शर्तें भी पेश की गई. इन्हीं में एक शर्त यह भी थी कि भारत में होने वाले ICC इवेंट्स में पाकिस्तान के लिए हाइब्रिड मॉडल को लागू किया जाए. यह भी बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन में तीन महीने से भी कम समय बाकी रह गया है, लेकिन अब तक शेड्यूल की घोषणा नहीं हुई है.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद पहले भी PCB के सामने स्पष्ट कर चुका है कि आगे बढ़ने के लिए पाकिस्तान के सामने हाइब्रिड मॉडल का ही विकल्प बचा है. इससे पहले 29 नवंबर को सभी 12 ICC के फुल मेंबर देशों की मीटिंग हुई थी, लेकिन उसके बाद कोई परिणाम नहीं निकल सका था. इन दिनों लाहौर, कराची और रावलपिंडी के मैदानों का तेजी से नवीकरण किया जा रहा है, इन्हीं मैदानों में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेले जाने हैं. हाइब्रिड मॉडल मामला समय बीतने के साथ गहराता जा रहा है. 1 दिसंबर से जय शाह ने नए ICC चेयरमैन का पद संभाला है. 5 दिसंबर को उन्होंने ICC और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से मुलाकात की थी.
यह भी पढ़ें:
ओस, नमी या रोशनी..., डे-नाइट टेस्ट मैच में पिंक बॉल से खतरनाक गेंदबाजी का रहस्य