ICC Tournamnet Live Streaming: आईसीसी मेंस और वीमेंस टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी स्टार (Disney Star) पर देख पाएंगे. दरअसल, आईसीसी मेंस और वीमेंस टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) के लिए स्ट्रीमिंग डिज्नी स्टार ने आईसीसी (ICC) के साथ करार किया है. आईसीसी और डिज्नी स्टार के बीच यह कॉन्ट्रेक्ट साल 2024 से शुरू होगा और अगले 4 साल यानि 2028 तक रहेगा. इस साल अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. ऑस्ट्रेलिया में पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है.
ऑस्ट्रेलिया में होगा टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन
ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप का मौजूदा चैंपियन है. वहीं, पहली बार ऑस्ट्रेलिया को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है. दरअसल, साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई में किया गया था. हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन भारत में होना था, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले के कारण यूएई में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. वहीं, इस टूर्नामेंट में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई थी.
डिज्नी स्टार पर आईसीसी टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग
गौरतलब है कि साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में किया जाएगा. यानि, टी20 वर्ल्ड कप 2022 समेत वनडे वर्ल्ड कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस डिज्नी स्टार (Disney Star) पर देख पाएंगे. हालांकि, इस वक्त भारतीय टीम एशिया कप 2022 के लिए यूएई में है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को अुने अभियान की शुरूआत करेगी. वहीं, इसके अलााव 31 अगस्त को भारत और हॉन्गकॉन्ग का मैच होगा. जबकि 11 सितंबर को एशिया कप 2022 का फाइनल खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Watch: एशिया कप मैच से पहले नेट्स प्रैक्टिस में कोहली ने खेला 'ग्लैन मैक्सवेल का शॉट', वीडियो वायरल