Mohammad Rizwan Replace Babar Azam: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी20 रैंकिंग की नई लिस्ट जारी कर दी है. इस बार इस लिस्ट में बड़ा बदलाव हुआ है. दरअसल, पाकिस्तान के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को रैंकिंग में पछाड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया है. बाबर लंबे समय से टी20 के बल्लेबाजों की रैकिंग में पहले स्थान पर मौजूद थे. वहीं इस रैकिंग में भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को नुकसान हुआ है.
रिजवान बने टी20 के नए बादशाह
बाबर आजम पिछले 1000 से भी ज्यादा दिनों से टी20 के बल्लेबाजों की रैकिंग में पहले स्थान पर मौजूद थे. पर पिछले कुछ टी20 मुकाबले से उनका बल्ला नहीं चल सका है. एशिया में तो वह पाकिस्तान के ओर से शुरुआती तीन मैच में 20 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाए हैं. वहीं पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का एशिया कप 2022 में खूब बल्ला चला हैं. उन्होंने अपनी तीन पारियों में 192 रन बना लिए हैं. रिजवान के इसी फॉर्म का फायदा उन्हें रैकिंग में मिला और वह बाबर को पछाड़कर टी20 रैकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए.
सूर्यकुमार यादव को हुआ नुकसान
रिजवान पाकिस्तान के तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि टी20 रैंकिंग में नंबर वन का पायदान हासिल करने में कामयाब रहे. इससे पहले मिस्बाह उल हक और बाबर आजम टी20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज रहे हैं. बाबर आजम को 1155 दिन तक टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज रहे.
भारत के सूर्यकुमार यादव एशिया कप की चार पारियों में एक ही अर्धशतक लगा पाए इसलिए वह पहले की तरह नंबर 4 पर बने हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका के मार्कराम नंबर तीन की पोजिशन पर कायम हैं. इंग्लैंड के डेविड मलान पहले की तरह की नंबर पांच पर बने हुए हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को तीन पायदान का फायदा हुआ है और वह 14वें स्थान पर आ गए हैं.
यह भी पढ़ें:
Sandeep Lamichhane: नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिछाने पर नाबालिग से रेप करने का लगा आरोप, मामला दर्ज