ICC T20I rankings: आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के ठीक पहले पुरुष टी-20 इंटरनेशनल रैकिंग जारी की है. बल्लेबाजी रैकिंग में विराट कोहली 4 स्थान फिसलकर 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं टॉप-10 बॉलर्स और ऑलराउंडर्स में टीम इंडिया का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है.
टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल ने बल्लेबाजी रैंकिंग में 3 स्थान का सुधार किया है. वे अब पांचवें पायदान पर हैं. केएल राहुल को वर्ल्ड कप के आखिरी तीन मुकाबलों में 3 अर्धशतक मारने का फायदा मिला. वर्ल्ड कप के 5 मैचों में 194 रन बनाकर वे टीम इंडिया के लीड स्कोरर रहे थे.
बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम ने पहला स्थान और इंग्लिश प्लेयर डेविड मलान ने दूसरा स्थान बरकरार रखा है. दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एडन मरकराम ने तीन स्थान की छलांग लगाकर रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया है.
ऑलराउंडर्स रैंकिंग में छोटी टीमों का जलवा
अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप पर कायम है. दूसरे स्थान पर बांग्लादेश के शाकिब अलहसन और तीसरे स्थान पर वानिंदु हसरंगा काबिज हैं. टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी टॉप-10 में शामिल नहीं है.
गेंदबाजी रैंकिंग में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा पहले स्थान पर बरकरार
श्रीलंकाई गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने टी-20 बॉलर्स रैंकिंग में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है. उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के तबरेज, इंग्लैंड के आदिल और अफगानिस्तान के राशिद खान ने भी अपने-अपने स्थान कायम रखे हैं. सबसे ज्यादा उछाल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हेजलवुड की रैंकिंग में आया है. हेजलवुड ने 11 स्थान की छलांग लगाकर 8वां स्थान हासिल कर लिया है.
T20 World Cup: भारत में IPL को कोसा जा रहा, न्यूजीलैंड के कप्तान बोले- इसी से मदद मिली