T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के इस 9वें एडिशन के लिए सभी 20 टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. इस बार सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं. दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. यहां तक कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 30 अप्रैल को 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा भी कर दी है.
न सिर्फ टीमें और खिलाड़ी तैयार हैं बल्कि क्रिकेट स्टेडियम भी अच्छे से तैयार किया जा रहा है. ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक मीडिया रिलीज जारी की है. जिसमें उस क्रिकेट स्टेडियम में पिच लगाने के बारे में बताया गया है जहां भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है.
फ्लोरिडा से न्यूयॉर्क पहुंचीं नायाब पिचें
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पिच इंस्टालेशन का काम किया गया. बुधवार को मैदान के बीच में बनने वाली पिचों को फ्लोरिडा से लाकर स्टेडियम में इंस्टालेशन किया गया.
ये खास पिचें दिसंबर के अंत से ही फ्लोरिडा में तैयार की जा रही थीं. इन पिचों को बनाने में एडिलेड ओवल के दस साल के अनुभव का इस्तेमाल किया गया है. मीडिया रिलीज के अनुसार, इन पिचों को एडिलेड ओवल टर्फ सॉल्यूशंस कंपनी द्वारा डेवलप्ड किया गया है, जिसकी अगुवाई एडिलेड ओवल के मशहूर चीफ क्यूरेटर डेमियन हॉफ कर रहे हैं.
इस स्टेडियम में होंगे इन देशों के बीच मैच
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के कुल आठ मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा.
डेट | मैच |
3 जून 2024 | श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका |
5 जून 2024 | भारत बनाम आयरलैंड |
7 जून 2024 | कनाडा बनाम आयरलैंड |
8 जून 2024 | नीदरलैंड बनाम साउथ अफ्रीका |
9 जून 2024 | भारत बनाम पाकिस्तान |
10 जून 2024 | साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश |
11 जून 2024 | पाकिस्तान बनाम कनाडा |
12 जून 2024 | अमेरिका बनाम भारत |
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का मुकाबला
भारत को टूर्नामेंट के ग्रुप ए में रखा गया है. भारत का पहला मैच 5 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां उनका मुकाबला चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और सह मेजबान अमेरिका से होगा.
डेट | भारत बनाम | जगह |
5 जून 2024 | आयरलैंड | नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क |
9 जून 2024 | पाकिस्तान | नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क |
12 जून 2024 | अमेरिका | नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क |
15 जून 2024 | कनाडा | सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क और ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, फ्लोरिडा |
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup सिलेक्शन के बाद Sanju Samson का आया पहला रिएक्शन, जानिए क्या कुछ कहा