ICC Men's T20I Player Rankings: टी20 इंटरनेशनल में बल्लेबाज़ों में सिर्फ सूर्यकुमार यादवा (Suryakumar Yadav) का ही बोलबाला हो रहा है. सूर्या लगातार रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं. बीते बुधवार को जारी की गई रैंकिंग में सूर्या के अलावा अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) भी चमकते हुए दिखाई दिए. इस बार अर्शदीप सिंह ने अब तक अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की है. अर्शदीप 23वें स्थान पर आ गए हैं. एक तरफ सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज़ में धमाल मचा रहे हैं. दूसरी तरफ अर्शदीप सिंह लगातार बल्लेबाज़ों को अपने जाल में फंसा रहे हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में दोनों ने दिखाया दम
इस टी20 वर्ल्ड कप दोनों ही भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी कला का ज़ोर दिखाया है. अर्शदीप सिंह ने गेंदबाज़ी कराते हुए अब तक इस टी20 विश्व कप में 10 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इस दौरान उनका औसत 14.10 का रहा है. वहीं, उनकी इकॉनमी (7.83) भी काफी शानदार रही है. एशिया कप में बुरी तरह ट्रोल किए जाने वाले अर्शदीप सिंह ने इस टी20 वर्ल्ड कप अपना लोहा मनवाया. वहीं, श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा टी20 रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गए है. इसके अलावा अफगानिस्तान के राशिद खान नंबर दो और ऑस्ट्रेलियाई जोश हेज़वुड नंबर तीन पर मौजूद हैं.
सूर्यकुमार यादव लंबे वक़्त से शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने इस टी20 विश्व कप में भी अपनी फॉर्म को बरकरार रखा. सूर्या ने अब तक 5 पारियों में 75 की औसत से 225 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 193.96 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है. अब तक उनके बल्ले से तीन फिफ्टी निकल चुकी हैं.
वहीं, रैंकिंग में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान नंबर दो पर और कीवी बल्लेबाज़ डेवन कॉनवे नंबर तीन पर मौजूद है. इस विश्व कप मोहम्मद रिज़वान ज़्यादा कारगर नहीं रहे हैं. उन्होंने पांच पारियों में 20.60 की औसत से 103 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें.....
Watch: हारिस रऊफ के जन्मदिन पर शाहीन अफरीदी और शादाब खान ने कर दी ऐसी हरकत! देखें वीडियो
IPL में फिर दिख सकता है MR.360 एबी डीविलियर्स का जलवा, खुद कही यह बड़ी बात