ICC Men's Test Bowling Rankings: Scott Boland की धमाकेदार एंट्री, James Anderson फिर टॉप-5 में
ICC Men's Test Bowling Rankings: एशेज सीरीज में तीसरे टेस्ट के नतीजे आने के बाद आईसीसी ने खिलाड़ियों के लिए टेस्ट रैंकिंग जारी की है.
ICC Men's Test Bowling Rankings: एशेज सीरीज में इंग्लैंड के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद इंग्लिश फास्ट बॉलर जेम्स एंडरसन को टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है. वे फिर से टॉप-5 में शामिल हो चुके हैं. बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट बोलैंड की भी टेस्ट रैंकिंग में दमदार एंट्री हुई है.
जेम्स एंडरसन: 39 की उम्र में धार बरकरार
बॉक्सिंग डे टेस्ट में जेम्स एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 33 रन देकर 4 विकेट झटके थे. उन्होंने टॉप ऑर्डर बैट्समैन डेविड वॉर्नर, स्टिव स्मिथ और मार्कस हैरिस का विकेट निकालकर इंग्लैंड की वापसी की उम्मीद जगाई थी. पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क के बीच होती लंबी साझेदारी भी उन्हीं ने तोड़ी थी. टेस्ट रैंकिंग में उन्हें इस लाजवाब प्रदर्शन का फायदा मिला है. उन्होंने 3 स्थानों की छलांग लगाई है.
स्कॉट बोलैंड: यादगार डेब्यू
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की नई सनसनी स्कॉट बोलैंड ने सीधे 74वें नंबर पर डेब्यू किया है. अपने पहले ही टेस्ट मैच में बोलैंड ने महज 7 रन देकर 6 इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. वे मैन ऑफ द मैच भी रहे थे.
गेंदबाजी में आर अश्विन दूसरे पायदान पर बरकरार
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कैप्टन पैट कमिंस गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर काबिज़ हैं. उनके बाद आर अश्विन, पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी और टीम साउदी ने अपने-अपने स्थान बरकरार रखे हैं. टॉप-10 ऑलराउंडर्स की लिस्ट में भी ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. बेन स्टोक्स और मिचेल स्टार्क ने एक-दूसरे की पोजिशन ली है. वहीं कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने एक स्थान का सुधार कर टॉप-10 में एंट्री ली है.
🔹 James Anderson breaks into top 5 👊
— ICC (@ICC) December 29, 2021
🔹 Mitchell Starc rises 🔥 #Ashes stars make gains in the latest @MRFWorldwide ICC Men’s Test Player Rankings 📈
Details 👉 https://t.co/BRZCOy32hI pic.twitter.com/VTr86Y3riE
यह भी पढ़ें..
Cricket & Social Media: डेविड वार्नर ने उड़ाया SRH कोच टॉम मुडी का मजाक, फ्रेंचाइजी ने ऐसे दिया जवाब