T20 World Cup 2024 WI vs PNG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा मैच वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाने वाला है. भारतीय समय के अनुसार यह मैच 2 जून को रात 8 बजे खेला जाएगा. यह मैच गुयाना के गुयाना नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले जहां वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप का हर टूर्नामेंट खेला है. तो वहीं पापुआ न्यू गिनी का यह दूसरा टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट है. इससे पहले पापुआ न्यू गिनी ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में ग्रुप स्टेज खेले हैं.
वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी पिच रिपोर्ट
गुयाना नेशनल स्टेडियम का विकेट बल्लेबाजी के लिए मुश्किल होगा. दर्शकों को इस विकेट पर 180 से ज्यादा स्कोर की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. मैच के आगे बढ़ने के साथ पिच धीमी होती जाएगी और स्पिनर खेल में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी वेदर रिपोर्ट
रविवार को गुयाना का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. साथ ही बारिश की भी संभावना है. हवा 8 किमी/घंटा से 11 किमी/घंटा की गति से चलेगी. ह्यूमिडिटी का स्तर बहुत अधिक 80-90% रहने की उम्मीद है.
वेस्टइंडीज रह चुका है दो बार टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन
वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप में दो बार चैंपियन रह चुका है. पहली बार 2010 में और दूसरी बार 2016 में. इसके अलावा टीम दो बार सेमीफाइनल में पहुंची है. पहली बार 2009 में और दूसरी बार 2014 में. बता दें कि वेस्टइंडीज दो बार ग्रुप स्टेज खेलकर बाहर हो गया था. एक बार 2007 में पहले टी20 वर्ल्ड कप में और दूसरी बार 2022 में.
संभावित प्लेइंग इलेवन
- वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11: ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स (विकेट कीपर), रोस्टन चेस, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर/शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोइते, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ/अकील होसेन
- पापुआ न्यू गिनी की संभावित प्लेइंग 11: लेगा सियाका, टोनी उरा, असद वाला (कप्तान), लेगा सियाका, किप्लिन डोरिगा (विकेट कीपर), हिरी हिरी, चार्ल्स अमिनी, नॉर्मन वनुआ, एली नाओ, काबुआ मोरिया, जॉन कारिको
यह भी पढ़ें:
Watch: Aaron Jones के 103 मीटर गगनचुंबी छक्के से थरथराए कनाडाई गेंदबाज! अमेरिका ने जीता रोमांचक मुकाबला