Shakib Al Hasan on team preparation: 2 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हैं. लेकिन बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपनी टीम की तैयारियों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने तैयारियों को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से भी बात की है. जिसके बाद से शाकिब सुर्खियां बटोर रहे हैं.
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. जिसके चलते उनका मानना है कि टी20 टूर्नामेंट से पहले बड़ी टीमों के साथ मैच खेलना चाहिए. ताकि टीम इस बड़े टूर्नामेंट के लिए अच्छी तरह तैयार रहे.
तैयारियों को लेकर शाकिब ने मीडिया से क्या कहा?
ढाका में शाकिब अल हसन से बात करते हुए कहते हैं कि "अगर हम जिम्बाब्वे और अमेरिका के खिलाफ अपने प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए विश्व कप के बारे में सोचेंगे तो यह गलत होगा. विश्व कप एक अलग जगह पर खेला जाएगा और जितना अधिक हम दबाव को संभालेंगे, अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना उतनी ही अधिक होगी."
शाकिब आगे कहते हैं- "ऑस्ट्रेलिया में (2022 में टी20 विश्व कप) हम न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के बाद गए थे. इसलिए निश्चित रूप से हम बहुत अच्छी तैयारी के साथ विश्व कप में गए थे. इसे ध्यान में रखते हुए यह आदर्श तैयारी नहीं है."
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश के मैच
टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश का पहला मैच 7 जून को श्रीलंका के खिलाफ है. दूसरा मैच 10 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है. 13 जून को बांग्लादेश अपना तीसरा मैच नीदरलैंड के खिलाफ और 16 जून को अपना चौथा मैच नेपाल के खिलाफ खेलेगा.
यह भी पढ़ें: PSL vs IPL: 2025 में टकराव! विदेशी खिलाड़ियों के लिए बढ़ी मुसीबत, PCB ने उठाया ये कदम!