T20 World Cup Hat Tricks: टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज आगे, बांग्लादेश बना सबसे ज्यादा शिकार
AUS vs BAN: गेंदबाजों के लिए हैट्रिक लेना बड़ी बात होती है. पैट कमिंस ने T20WC 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली. पहले भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बांग्लादेशी टीम पर हैट्रिक से हमला कर चुके हैं.
T20 World Cup Hat Tricks: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 का चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेला गया. जिसमें बांग्लादेशी टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने घुटने टेकती नजर आई. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) की खूब तारीफ हुई. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने लगातार तीन बांग्लादेशी खिलाड़ियों का शिकार कर हैट्रिक ली. लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक के मामले में बांग्लादेश का शिकार किया हो. ऐसा पहले भी हो चुका है.
हैट्रिक के मामले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं बांग्लादेश के शिकारी
इस टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक टी20 वर्ल्ड कप के पहले एडिशन में देखने को मिली थी. तब ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों का शिकार किया था. अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पैट कमिंस ने भी यही कमाल किया है.
टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक
आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक सात हैट्रिक ली जा चुकी हैं. सबसे ज्यादा हैट्रिक टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में देखने को मिली. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा हैट्रिक शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में ली गई.
प्लेयर | टीम | विपक्षी टीम | वेन्यू | साल |
पैट कमिंस | ऑस्ट्रेलिया | बांग्लादेश | एंटीगा | 2024 |
जोशुआ लिटिल | आयरलैंड | न्यूजीलैंड | एडिलेड | 2022 |
कार्तिक मयप्पन | यूएई | श्रीलंका | गीलॉन्ग | 2022 |
कगिसो रबाडा | साउथ अफ्रिका | इंग्लैंड | शारजाह | 2021 |
वानिंदु हसरंगा | श्रीलंका | साउथ अफ्रिका | शारजाह | 2021 |
कर्टिस कैमफर | आयरलैंड | नीदरलैंड | अबू धाबी | 2021 |
ब्रेट ली | ऑस्ट्रेलिया | बांग्लादेश | केप टाउन | 2007 |
- पैट कमिंस
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के चौथे मैच में पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों की हैट्रिक ली. इसमें महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन और तौहीद हिरदॉय के विकेट शामिल थे. - जोशुआ लिटिल
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 के 37वें मैच में जोशुआ लिटिल ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की हैट्रिक ली. इसमें केन विलियमसन, जेम्स नीशम और मिशेल सेंटनर के विकेट शामिल थे. - कार्तिक मयप्पन
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप स्टेज के 6वें मैच में कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका के खिलाड़ियों की हैट्रिक ली. इसमें पीबीबी राजपक्षे, केआईसी असलंका और एमडी शनाका के विकेट शामिल थे. - कगिसो रबाडा
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर-12 के 39वें मैच में कगिसो रबाडा ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों की हैट्रिक ली. इसमें सीआर वोक्स, ईजेजी मॉर्गन और सीजे जॉर्डन के विकेट शामिल थे. - वानिंदु हसरंगा
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर-12 के 25वें मैच में वानिंदु हसरंगा ने साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों की हैट्रिक ली. इसमें एके मार्कराम, टी बावुमा और डी प्रीटोरियस के विकेट शामिल थे. - कर्टिस कैमफर
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के ग्रुप स्टेज के तीसरे मैच में कर्टिस कैमफर ने नीदरलैंड के खिलाड़ियों की हैट्रिक ली. इसमें सीएन एकरमैन, आरएन टेन डोशेट और एसए एडवर्ड्स के विकेट शामिल थे.
यह भी पढ़ें:
AUS vs BAN: पैट कमिंस ने ली इस टी20 वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक, बांग्लादेश के खिलाफ किया कमाल