ICC Men T20I Cricketer of The Year 2024: साल 2024 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए बेहद खास रहा. टीम इंडिया के लिए भी खास रहा, क्योंकि भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता, जिसका फाइनल मैच 9 जून को खेला गया था. अब साल खत्म होने से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक खास लिस्ट जारी की है, जिसमें पाकिस्तान के बाबर आजम, ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और भारत के अर्शदीप सिंह शामिल हैं. इन चार खिलाड़ियों का नाम आईसीसी मेन्स टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब की दौड़ में शामिल किया गया है, जिसके लिए वोटिंग चल रही है.



  • बाबर आजम (पाकिस्तान)
    पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 2024 में 738 रन बनाए और टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बने. 24 मैचों में उन्होंने छह अर्धशतक जड़े. आयरलैंड दौरे पर उनकी 75 रन की पारी, जिसमें उन्होंने 178.57 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए, इस साल के बेहतरीन प्रदर्शन में शामिल है.

  • ट्रेविस हेड  (ऑस्ट्रेलिया)
    ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने 2024 में टी20 क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरा. उन्होंने 15 मैचों में 178.47 की स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाए. जिसमें चार अर्धशतक शामिल है. इंग्लैंड के खिलाफ 59 रन की उनकी पारी इस साल सबसे आक्रामक पारियों में से एक थी.

  • सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे)
    जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने अपनी टीम को कई यादगार जीत दिलाई. उन्होंने 2024 में 146.54 की स्ट्राइक रेट से 573 रन बनाए और 22.25 की गेंदबाजी औसत से 24 विकेट लिए. भारत के खिलाफ उनकी 3/25 की गेंदबाजी और कप्तानी की बदौलत टीम को 13 रन से चौंकाने वाली जीत मिली. 39 साल की उम्र में भी रजा का प्रदर्शन उनके अनुभव और खेल के प्रति समर्पण को दर्शाता है.

  • अर्शदीप सिंह (भारत)
    भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 2024 में अपनी शानदार गेंदबाजी से क्रिकेट प्रेमियों को प्रभावित किया. उन्होंने साल 2024 में 18 मैचों में 13.5 की औसत से 36 विकेट लिए. खासतौर पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में उनकी घातक गेंदबाजी ने भारत को दूसरी बार खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उनकी सबसे यादगार पारी 19वें ओवर में देखने को मिली, जब उन्होंने केवल चार रन देकर विपक्षी टीम पर दबाव बनाया.


यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: सिडनी में होगा पिंक टेस्ट, गुलाबी-गुलाबी हो जाएगा पूरा मैदान; जानें इसके पीछे छुपी फुल स्टोरी