ICC World Cup 2023 Full Details: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार को खत्म करते हुए भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप के आधिकारिक शेड्यूल का एलान कर दिया है. 5 अक्टूबर से इस मेगा इवेंट की शुरुआत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गतविजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में खेला जाएगा. मेजबान भारत अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्तूबर को चेन्नई के मैदान से करेगी.


वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम अपना पहला मुकाबला 6 अक्तूबर को क्वालीफायर 1 टीम के खिलाफ खेलेगी. वहीं दूसरा मैच 12 अक्टूबर को जबकि तीसरा मुकाबला भारत के खिलाफ 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के मैदान पर खेलेगी. इस बार वनडे वर्ल्ड कप कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें से 8 टीमें जहां मुख्य इवेंट के लिए सीधे क्वालीफाई कर चुकी हैं. वहीं 2 टीमों का फैसला क्वालीफायर्स मुकाबले के जरिए होगा.


पूरे टूर्नामेंट के दौरान कुल 48 मैच खेले जायेंगे


आगामी वनडे वर्ल्ड कप में कुल 48 मैचों का आयोजन किया जाएगा. 5 अक्टूबर को जहां पहला मुकाबला खेला जाएगा. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.


कुल 10 शहरों में होगा मैचों का आयोजन


वनडे वर्ल्ड कप के मैचों का आयोजन भारत के कुल 10 शहरों में किया जाएगा. इसमें हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरू, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं. भारत इनमें से हैदराबाद को छोड़कर बाकी सभी शहरों में मुकाबले खेलेगी.


सेमीफाइनल और फाइनल सहित कुल 3 नॉकआउट मैच


इस बार वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत खेले जायेंगे. इसमें सभी टीमों को कुल 9 मैच खेलने का मौका मिलेगा. इसके बाद पॉइंट्स टेबल में पहले 4 स्थानों पर जगह बनाने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 2 सेमीफाइनल मैचों का आयोजन मुंबई और कोलकाता में किया जाएगा. जबकि फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा.


कुल 42 डे-नाइट मैच, 6 डे मैच खेले जायेंगे


पूरे टूर्नामेंट के दौरान खेले जाने वाले कुल 48 मैचों में से 42 डे-नाइट जबकि 6 मैच दिन के समय खेले जायेंगे. इसके अलावा 6 दिन 2 मैचों का आयोजन टूर्नामेंट के दौरान किया जाएगा.


 


यह भी पढ़ें...


ICC World Cup 2023 Schedule: भारत-पाकिस्तान की टक्कर 15 अक्टूबर को होगी, पूरा शेड्यूल एक क्लिक में जानें