ICC World Cup 2023 Schedule: भारत के इन 10 शहरों में खेले जाएंगे वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले, लिस्ट में धर्मशाला और लखनऊ भी शामिल
ODI World Cup 2023 Venues: भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप के आधिकारिक शेड्यूल का एलान कर दिया गया है. टूर्नामेंट के मुकाबले भारत के 10 अलग-अलग शहरों में खेले जायेंगे.
Cricket World Cup 2023 List Of 10 Venues: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 27 जून को भारत में होने वाले इस साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का आधिकारिक एलान कर दिया. इस मेगा इवेंट की शुरुआत 5 अक्तूबर से होगी जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. भारत के 10 शहरों में टूर्नामेंट के कुल 48 मैचों का आयोजन किया जाएगा.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज गतविजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ होगा. दोनों टीमों के बीच में यह मैच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मेजबान भारत टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगा. इसके बाद इस मेगा इवेंट का महामुकाबला 15 अक्तूबर को अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच में खेला जाएगा. 19 नवंबर को अहमदाबाद में ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा.
भारत के इन 10 शहरों में खेले जायेंगे वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले
अहमदाबाद के अलावा वनडे वर्ल्ड कप के मैचों का आयोजन भारत में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, लखनऊ, धर्मशाला, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में किया जाएगा. इस बार वनडे वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें से 8 टीमें मुख्य टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालीफाई कर चुकी हैं. जबकि 2 क्वालीफायर्स मुकाबले खेलने के बाद क्वालीफाई करेंगी.
सभी टीमें राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत कुल 9 लीग मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का करेंगी. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबलों का आयोजन कोलकाता और मुंबई के स्टेडियम में किया जाएगा.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मैचों का आयोजन इन 10 शहरों के स्टेडियम में किया जाएगा
अहमदाबाद – नरेंद्र मोदी स्टेडियम
बेंगलुरु – एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम
चेन्नई – एमए चिदंबरम स्टेडियम
दिल्ली – अरुण जेटली स्टेडियम
धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम
लखनऊ – इकाना क्रिकेट स्टेडियम
हैदराबाद – राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
पुणे – महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम
कोलकाता – ईडन गार्डन्स
मुंबई – वानखेड़े स्टेडियम
यह भी पढ़ें...
ईशान किशन ने क्यों शुभमन गिल को कहा कि शर्ट लेकर वेस्टइंडीज आ जाना भाई?