List Of ICC Awards: पिछले दिनों आईसीसी ने बेस्ट टी20 और वनडे टीम ऑफ द ईयर, बेस्ट टेस्ट टीम ऑफ द ईयर (पुरुष और महिला दोनों) की घोषणा की. अब कल यानी 25 जनवरी को आईसीसी टी20 क्रिकेटर आफ दी ईय़र समेत कुल 6 अवॉर्ड्स का एलान करेगी.
गौरतलब है कि क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था हर साल की शुरुआत में बीते साल धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटरों को चुनती है. इसमें कई तरह के अवॉर्ड्स होते हैं. अब कल यानी बुधवार को आईसीसी बेस्ट पुरुष टी20 ऑफ दी ईयर समेत 6 अवॉर्ड्स का एलान करेगी. क्रिकेट के जानकार बोल रहे हैं कि भारत के सूर्यकुमार यादव 2022 के बेस्ट टी20 क्रिकेटर बन सकते हैं.
आईसीसी 25 जनवरी को इन अवार्डस का करेगा ऐलान
1- आईसीसी मेंस एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर
2- आईसीसी वीमेंस एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर
3- आईसीसी मेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ दी ईयर
4- आईसीसी वीमेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ दी ईयर
5- आईसीसी इमर्जिंग मेंस क्रिकेटर ऑफ दी ईयर
6- आईसीसी इमर्जिंग वीमेंस क्रिकेटर ऑफ दी ईयर
सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं आईसीसी मेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर
सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में 31 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले. भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने पिछले साल 31 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 1164 रन बना डाले. यह इस साल किसी भी बल्लेबाज द्वारा टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन है. इस दौरान सूर्यकुमार यादव का औसत 46.56 जबकि बेस्ट स्कोर 117 रन रहा है. साथ ही उन्होंने साल 2022 में दो बार शतक का आंकड़ा पार किया. बहरहाल, सूर्यकुमार यादव को आईसीसी मेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ दी ईयर का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर
बेन स्टोक्स (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, क्रैग ब्रैथवेट, मार्नस लाबुशेन, बाबर आजम, जॉनी बेयरस्टो, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पैट कमिंस, कैगिसो रबाडा, नाथन लियोन और जेम्स एंडरसन
आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर
बाबर आज़म (कप्तान), ट्रैविस हेड, शाई होप, श्रेयस अय्यर, टॉम लैथम (विकेटकीपर), सिकंदर रज़ा, मेहदी हसन मिराज, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, ट्रेंट बोल्ट और एडम जम्पा
आईसीसी वीमेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर
एलिसा हीली (विकेटकीपर, ऑस्ट्रेलिया), स्मृति मंधाना (भारत), लौरा वॉल्वार्ट (साउथ अफ्रीका), नैट सिवर (इंग्लैंड), बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया), हरमनप्रीत कौर (कप्तान, भारत), अमेलिया केर (न्यूजीलैंड), सौफी एक्लस्टोन (इंग्लैंड), अयाबोंगा खाका (साउथ अफ्रीका), रेणुका सिंह भारत, शबनिम इस्माइल (साउथ अफ्रीका)
ये भी पढ़ें-