Ind vs PAK T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को 'महामुकाबला', भारत और पाकिस्तान के बीच होगी टक्कर
T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगा.
Ind vs Pak T20 World Cup: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप-2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर को होगा. भारत अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगा. दोनों टीमें के बीच ये मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान की टीमें इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप-2021 में एक दूसरे के खिलाफ खेली थीं. दुबई में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को पराजित किया था.
वर्ल्डकप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी. सुपर-12 राउंड के मुकाबले 22 अक्टूबर से खेले जाएंगे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा. टूर्नामेंट का आयोजन 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक होगा. मुकाबले मेलबर्न, सिडनी, ब्रिस्बेन, एडिलेड, होबॉर्ट, पर्थ और गीलॉन्ग में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का आगाज 16 अक्टूबर को 2014 की चैंपियन श्रीलंका और नामीबिया के बीच मैच से होगा.
The fixtures for the ICC Men’s #T20WorldCup 2022 are here!
— ICC (@ICC) January 20, 2022
All the big time match-ups and how to register for tickets 👇
इस दिन होंगे भारत के मुकाबले
- भारत बनाम पाकिस्तान, 23 अक्टूबर (मेलबर्न)
- भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप, 27 अक्टूबर (सिडनी)
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 30 अक्टूबर (पर्थ)
- भारत बनाम बांग्लादेश, 2 नवंबर (एडिलेड)
- भारत बनाम ग्रुप बी विनर, 6 नवंबर (मेलबर्न)
टीम इंडिया को पाकिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और दो क्वालिफायर टीमों के साथ ग्रुप-2 में रखा गया है.
ग्रुप-1: इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान
ग्रुप-2: भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश
13 नवंबर को होगा फाइनल
टी20-वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले 9 नवंबर को सिडनी और 10 नवंबर को एडिलेड में खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला 13 नवंबर (रविवार) को खेला जाएगा. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेंगी. साल 2021 में हुए टी-20 वर्ल्डकप का आयोजक भारत था, लेकिन यह वर्ल्ड कप यूएई में आयोजित किया गया था. फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बना था. वह पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.
ये भी पढ़ें-Axar Patel Engagement: Team India के क्रिकेटर अक्षर पटेल ने की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो