Suryakumar Yadav: इस साल भी 'टी20 क्रिकेटर ऑफ दी ईयर' की रेस में सूर्यकुमार, इन खिलाड़ियों को मिला है नॉमिनेशन
Men's T20I Cricketer of the Year: आईसीसी ने साल 2023 के टी20 इंटरेशनल क्रिकेटर ऑफ दी ईयर के लिए नॉमिनेश लिस्ट जारी कर दी है. इसमें चार खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.
![Suryakumar Yadav: इस साल भी 'टी20 क्रिकेटर ऑफ दी ईयर' की रेस में सूर्यकुमार, इन खिलाड़ियों को मिला है नॉमिनेशन ICC Mens T20I Cricketer of the Year Nomination List Suryakumar Yadav Chance to win Suryakumar Yadav: इस साल भी 'टी20 क्रिकेटर ऑफ दी ईयर' की रेस में सूर्यकुमार, इन खिलाड़ियों को मिला है नॉमिनेशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/04/f3907e0246690c573167d809826be9121704338455304127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC Men's T20I Cricketer of the Year 2023: पुरुषों के 'टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ दी ईयर' अवॉर्ड पाने की रेस में इस बार भी सूर्यकुमार यादव शामिल हैं. आईसीसी ने इस अवॉर्ड की नॉमिनेशनल लिस्ट जारी कर दी है और इसमें सूर्यकुमार यादव का नाम सबसे पहला है. सूर्या पिछले साल भी यह अवॉर्ड जीत चुके हैं.
साल 2023 में इंटरनेशनल लेवल पर दमदार टी20 परफॉर्मेंस देने वाले चार खिलाड़ियों को ICC ने नॉमिनेट किया है. यहां सूर्या के अलावा जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, युगांडा के अल्पेश रामजानी और न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन का नाम शामिल है.
सूर्या ने इस साल भी लगाया टी20 रनों का अंबार
सूर्यकुमार यादव इस साल भी इस अवॉर्ड को जितने के सबसे बड़े दावेदार है. सूर्या ने साल 2023 टी20 इंटरनेशनल की 17 पारियों में 48.86 की औसत और 155.95 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 733 रन जड़े. सूर्या ने साल 2023 की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक जड़ा और अंत भी शतक के साथ किया. दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 56 गेंद पर शतक जमाया. पूरे साल उन्होंने कई दमदार पारियां खेली.
सिकंदर रजा भी अवॉर्ड जीतने के बड़े दावेदार
सूर्यकुमार यादव को सबसे बड़ी चुनौती जिम्बाब्वे के स्पिन ऑलराउंडर सिकंदर रजा से मिल रही है. रजा ने साल 2023 में गेंद और बल्ले दोनों से दमदार प्रदर्शन किया. टी20 इंटरनेशनल की महज 11 पारियों में इस खिलाड़ी ने 51.50 की औसत और 150 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने 14.88 के बॉलिंग एवरेज से 17 विकेट भी निकाले.
चैपमैन और अल्पेश के लिए भी दमदार रहा था साल 2023
न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन 19 पारियों में 44.3 के बल्लेबाजी औसत और 142 के स्ट्राइक रेट से 576 रन बनाकर सूर्या को चुनौती दे रहे हैं. चैपमैन ने इस दौरान कुछ बेहतरीन मैच विजेता पारियां खेली हैं. इनके अलावा युगांडा के अल्पेश रामजानी ने बीते साल में टी20 इंटरनेशनल में 8.98 के लाजवाब बॉलिंग एवरेज और 4.77 के अविश्वसनीय इकोनॉमी रेट से 55 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)