कोरोना का खतरा रोकने के लिए ICC कर रही है बॉल टेंपरिंग नियम में बदलाव की तैयारी
अभी तक खिलाड़ी गेंद को चमकाने के लिए सिर्फ लार और पसीने का इस्तेमाल कर सकते हैं. बाहरी पदार्थ के इस्तेमाल को गेंद से छेड़छाड़ माना जाता है और उस पर ICC सजा देती है.
![कोरोना का खतरा रोकने के लिए ICC कर रही है बॉल टेंपरिंग नियम में बदलाव की तैयारी icc mulling over changing ball tampering law to prevent from players using salaiva on ball कोरोना का खतरा रोकने के लिए ICC कर रही है बॉल टेंपरिंग नियम में बदलाव की तैयारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/25212038/shami-bumrah.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में लॉकडाउन है. स्कूल-दुकानें-दफ्तर बंद हैं और साथ ही खेल के मैदान भी बंद हैं. महामारी के बाद से कई जीवनशैली में कई तरह के बदलाव दिख रहे हैं और अब इस बीमारी के कारण क्रिकेट का एक सालों पुराना नियम भी बदलने वाला है. आईसीसी गेंद के साथ छेड़खानी के नियम में बदलाव करने वाली है, जिसका बड़ा कारण कोरोना संक्रमण है.
क्रिकेट मैच के दौरान अक्सर खिलाड़ी और खासतौर पर गेंदबाज गेंद को चमकाते हुए दिखते हैं. ज्यादातर ये काम खिलाड़ी अपनी लार यानी सलाइवा और पसीने से करते हैं. ऐसा इसलिए ताकि गेंद का एक हिस्सा चमकदार रहे और दूसरा हिस्सा ज्यादा घिसता रहे, जिससे गेंद को रिवर्स स्विंग करने में मदद मिलती है.
हालांकि, अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) इस पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी अब सलाइवा और पसीने से गेंद को चमकाने की प्रैक्टिस पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है.
मेडिकल टीम ने दी सलाह रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी की मेडिकल टीम ने सलाह दी है कि अगर गेंद को चमकाने के लिए इन्ही तरीकों का इस्तेमाल जारी रहा, तो इससे खिलाड़ी और दर्शक कोरोनावायरस के संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं, क्योंकि गेंद कई हाथों से होकर गुजरेगी और कई लोग संक्रमित हो सकते हैं.
इसको ही ध्यान में रखते हुए आईसीसी अब बॉल टेंपरिंग के नियम में बदलाव करने की तैयारी में है. अभी तक गेंद को चमकाने के लिए किसी भी बाहरी पदार्थ का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता था. ऐसा करने पर खिलाड़ी को बॉल टेंपरिंग का दोषी माना जाता रहा है, लेकिन अब इसके लिए आर्टिफिशियल शाइनर या पॉलिश का इस्तेमाल किया जा सकेगा. हालांकि ये अंपायर की निगरानी में ही होगा.
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस: क्रिकेट के सामानों की नीलामी कर फंड जुटाएंगे कोहली और डिविलियर्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)