Jay Shah ICC Meeting: जय शाह ने 01 दिसंबर से आईसीसी चेयरमैन का कार्यभार संभाला. वह आईसीसी के सबसे युवा चेयरमैन बने. जय शाह इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव पद पर काम कर रहे थे. अब आईसीसी में आने के बाद जय शाह 05 दिसंबर को सभी बोर्ड के साथ वर्चुअल मीटिंग कर सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आईसीसी के नए चेयरमैन जयशाह यह मीटिंग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए करेंगे, लेकिन शायद ऐसा नहीं हो. 


यह मीटिंग जय शाह के लिए परिचय वाली मीटिंग हो सकती है, जो आईसीसी के नए चेयरमैन बने हैं. 01 दिसंबर को जय शाह ने ज्वाइन किया था, उस दिन से आईसीसी का मुख्यालय बंद है, जिसके चलते वह बाकी बोर्ड के साथ बातचीत नहीं कर सके. 


क्रिकबज के मुताबिक, 05 दिसंबर (गुरुवार) को आईसीसी मुख्यालय में उनका पहला दिन होगा. नए आईसीसी चेयरमैन के रूप में उनके लिए एक मीटिंग का आयोजन किया जाएगा. 


गौर करने बात यह है कि अभी इस मीटिंग का मुद्दा पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है. हालांकि इस मीटिंग में चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल को लेकर मुद्दा उठ सकता है. मीटिंग में बीसीसीआई और पीसीबी दोनों शामिल होंगे. ऐसे में टूर्नामेंट को लेकर समाधान निकल सकता है. 


कथित तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आखिरी मीटिंग बीते शुक्रवार (29 नवंबर) को हुई थी, जिसमें दुर्भाग्य से कोई नतीजा नहीं निकल सका था. कहा तो यह भी गया था कि मीटिंग सिर्फ 15 तक ही चली थी. 


शुरुआत में पीसीबी इस बात पर अड़ा हुआ था कि वह अपने रुख से पीछे नहीं हटेंगे. पाकिस्तान बोर्ड की तरफ से साफ कर दिया गया था कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में ही होगी. अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे और अपनी टीम को भारत नहीं भेजेंगे. 


हालांकि फिर इसके बाद पाकिस्तान बोर्ड की तरफ से एक मॉडल पेश किया गया जिसमें कहा गया कि अगले तीन सालों तक होने वाले आईसीसी इवेंट में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले दुबई में होंगे. हालांकि अभी इन सारी चीजों को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ सकी है. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: बेबस हालत में सचिन तेंदुलकर का जिगरी दोस्त, कुर्सी से उठना भी मुश्किल; देखें वीडियो